महाकुंभ में टूटे कई रिकॉर्ड, 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी

On: February 27, 2025 2:15 AM

---Advertisement---
Mahakumbh 2025: 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। जो अपने-आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इसके अलावा इस महाकुंभ में ऐसे कई महारिकॉर्ड बने हैं।
ऐसा पहली बार हुआ है कि 66 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में स्नान किया है। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार, बुधवार को अंतिम दिन रात 8 बजे तक 1.53 करोड़ लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई। सरकार ने कहा कि 13 जनवरी से अब तक 66.3 करोड़ लोग प्रयागराज आ चुके हैं, यह संख्या चीन और भारत को छोड़कर सभी देशों की आबादी से ज़्यादा है। महाकुंभ शुरू होने से पहले यूपी सरकार ने कुंभ में 40-45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया था, क्योंकि साल 2019 में अर्धकुंभ में 24 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई थी। लेकिन ये रिकॉर्ड 2025 में टूट गया। इस आंकड़े की मानें तो महाकुंभ में हर रोज 1.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई।
महाकुंभ में दुनिया के दिग्गजों, आम से लेकर खास लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। कुंभ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, नेपाल के पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा समेत कई विदेशी मेहमानों, यूपी के सीएम ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ स्नान किया। इसके अलावा केंद्रीय मंत्रियों समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी पवित्र डुबकी लगाई।