बक्सर:पुराने विवाद में तिलक समारोह के दौरान दो पक्षों में कई राउंड फायरिंग, एक को लगी गोली,तनाव,पुलिस अलर्ट
बक्सर:बक्सर के पीसी कॉलेज के पास स्थित ज्योति मैरेज हॉल में तिलक समारोह में उस वक्त सनसनी मच गई। जब पुराने जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच अंधाधुंध फायरिंग की घटना शुरू हो गई। घटना मंगलवार देर रात तकरीबन 1:00 की बताई जा रही है। इस घटना में सोंधिला गांव के रहने वाले तकरीबन 40 वर्षीय अभय कुमार सिन्हा की जांघ में गोली लग गई है। जिन्हें आनन फानन में लोगों ने प्राइवेट हॉस्पिटल गोलंबर पहुंचाया। डॉक्टर ने अपनी निगरानी में तुरंत ऑपरेशन कर गोली निकाल दी।इधर डॉक्टर राजीव कुमार झा का कहना है कि घायल को रात करीब 1 बजे अस्पताल लाया गया था और अब उनकी हालत खतरे से बाहर है।
बताया जा रहा है कि तिलक समारोह में अभय कुमार सिन्हा भी शामिल होने पहुंचे थे इसी बीच दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और यह हिंसक संघर्ष में तब्दील हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच करीब 20 से 22 राउंड गोलियां चलीं, जिससे अफरा-तफरी मच गई। जबकि मुफस्सिल थाना प्रभारी अरविंद कुमार का कहना है कि और चार या पांच राउंड ही फायरिंग हुई है।
घटना के संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी अरविंद कुमार का कहना है कि घटनास्थल पर केवल 4 से 5 राउंड फायरिंग की पुष्टि हुई है। हालांकि, स्थानीय लोग इसे दो कुख्यात गिरोहों की पुरानी दुश्मनी बता रहे हैं।
जांच में जुटी पुलिस, एक संदिग्ध हिरासत में
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ धीरज कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायल के बयान के लिए एक टीम को अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बयान के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि गोली किसने और क्यों चलाई।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है।
वहीं दूसरी ओर चर्चा है पीसी कॉलेज के समीप मैरिज हॉल में हुई गोलीबारी मामले में दूसरा पक्ष भी सामने आया है।जिसने सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य प्रमाण देते हुए यह बताया है कि जिस व्यक्ति को गोली लगी है।वही व्यक्ति अपने कुछ सहयोगियों के साथ गोलीबारी करने आए हुए थे।उन्होंने ताबड़तोड़ तकरीबन 20 राउंड फायरिंग की, जिससे कि मैरिज हॉल में चल रहे तिलक समारोह में दहशत का माहौल कायम हो गया। साथ ही उन्होंने दूल्हे के बड़े भाई के साथ मारपीट की एवं दूल्हे के सोने का चेन एवं तकरीबन सवा लाख रुपए लूट लेने का आरोप लगाया है।
जबकि सूत्रों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ भी हुई है। दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग हुई है। जबकि एक पक्ष के फायरिंग को सीसीटीवी के साथ छेड़छाड़ कर हटा देने की खबर है हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।दुल्हे के बड़े भाई के साथ मारपीट दूल्हे के सोने की चेन की लूट का आरोप अभय कुमार सिंह पर दबाव में लगाया गया है।हालांकि पुलिस की जांच चल रही है उसके बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। पीड़ित का बयान आने के बाद ही मामला स्पष्ट होगा।
इधर खबर है कि मैरिज हॉल संचालक ने इस बाबत मुफस्सिल थाने में आवेदन दिया है और बताया है कि उनके मैरिज हॉल में उन्हीं के पुत्र का तिलक समारोह था, जिसमें यह घटना सामने आई है.साथ ही उन्होंने दूल्हे के बड़े भाई के साथ मारपीट की एवं दूल्हे के सोने का चेन एवं तकरीबन सवा लाख रुपए लूट लिए।गोलीबारी मामले में पुराने हिस्ट्रीशीटर विशाल श्रीवास्तव का भी नाम सामने आ रहा है। मैरिज हॉल संचालक ने इस बाबत मुफस्सिल थाने में आवेदन दिया है और बताया है कि उनके मैरिज हॉल में उन्हीं के पुत्र का तिलक समारोह था, जिसमें यह घटना सामने आई है।
बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार निवासी राम एकबाल सिंह पीसी कॉलेज इलाके में ज्योति मैरिज हॉल नामक मैरिज हॉल का संचालन करते हैं. यहां बीती रात उनके पुत्र ओम प्रकाश सिंह का तिलक समारोह आयोजित था। इसी बीच गोलीबारी की घटना हुई है। फायरिंग के निशान दीवारों पर देखे जा सकते हैं।
सूत्रों की माने तो अभय कुमार सिन्हा और लालगंज गांव निवासी सुभाष यादव तथा ददन यादव पूर्व परिचित हैं। वही राम इकबाल सिंह के बेटे का तिलक भी लालगंज गांव में ही आया था। सुभाष तथा ददन के बीच मंगलवार की शाम किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, लेकिन स्थानीय निवासियों ने हस्तक्षेप कर मामले को खत्म करा दिया था।बाद में ददन और सुभाष मैरिज हॉल में तिलक समारोह में शामिल हो रहे थे। इसी बीच फिर से विवाद बढ़ गया और फायरिंग की घटना घटी है।जिसके बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। पुलिस अलर्ट मोड पर है।
- Advertisement -