रांची: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में चल रहे विकास कार्यों के चलते रोलिंग ब्लॉक लागू किया गया है, जिससे रांची रेल मंडल की कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपने यात्रा कार्यक्रम में बदलाव करने की सलाह दी है।
रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, 13503/13504 वर्द्धमान–हटिया–वर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस की सेवा 7 और 10 अक्टूबर को आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। इन दोनों दिन ट्रेनों की यात्रा गोमो स्टेशन पर समाप्त या प्रारंभ होगी, इसका अर्थ यह है कि गोमो से हटिया के बीच ट्रेन का संचालन नहीं होगा।
इसके अतिरिक्त, 18036 हटिया–खड़गपुर एक्सप्रेस 8 और 11 अक्टूबर को हटिया स्टेशन से दो घंटे की देरी से चलेगी, जबकि 18035 खड़गपुर–हटिया एक्सप्रेस 12 अक्टूबर को खड़गपुर से दो घंटे लेट रवाना होगी।
इसी प्रकार, 18601 टाटानगर–हटिया एक्सप्रेस 8 अक्टूबर को अपने नियमित मार्ग से हटकर चांडिल–गुंडा बिहार–मुरी मार्ग से संचालित होगी।
रेलवे ने यह बदलाव यात्रियों की सुविधा और ब्लॉक के दौरान सुरक्षित संचालन का ध्यान रखकर किया है।










