---Advertisement---

गिरिडीह: होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, कई युवक-युवतियां हिरासत में

On: October 14, 2025 8:30 PM
---Advertisement---

गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में मंगलवार को प्रशासन ने एक होटल में चल रहे अनैतिक धंधे का भंडाफोड़ किया है। जानकारी के अनुसार, एसडीएम संतोष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सरिया रोड स्थित होटल कलश धाम में छापेमारी की गई, जहां कई युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए।

पुलिस ने मौके से सात जोड़ों को हिरासत में लिया है। साथ ही होटल संचालक दंपती को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल होटल को सील कर दिया गया है और सभी से पूछताछ जारी है। सभी गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह धंधा कब से और किनके संरक्षण में चल रहा था।

एसडीएम संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि होटल में अनैतिक कार्यों का संचालन हो रहा है। उसी आधार पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि होटल में पकड़े गए जोड़ों के ठहरने से संबंधित कोई रजिस्टर या पहचान पत्र का प्रमाण नहीं मिला है, जिससे स्पष्ट होता है कि यह गतिविधि अवैध रूप से चलाई जा रही थी।

बताया जा रहा है कि पकड़े गए युवक-युवतियों में कुछ कॉलेज छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि उन्हें होटल तक कैसे लाया गया और क्या किसी गिरोह का इसमें हाथ है।

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले भी नेशनल हाईवे स्थित एक होटल में इस तरह के अनैतिक धंधे का पर्दाफाश हुआ था, जहां पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में कई जोड़ों को पकड़ा था। लगातार हो रही ऐसी कार्रवाई ने इलाके में होटल व्यवसायों की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now