गुमला: पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के लाल डिपा में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में तीन महिलाओं सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गुमला एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में महिला थानेदार अंकिता कुमारी साहू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को एक घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक महिला को कमरे के बाहर पाया गया, जबकि घर की तलाशी लेने पर एक 34 वर्षीय पुरुष और दो महिलाएं 28 और 40 वर्षीय आपत्तिजनक स्थिति में मिले. हालांकि, इस दौरान एक अन्य पुरुष मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने मौके से कंडोम के पैकेट, शक्तिवर्धक कैप्सूल, बीयर और शराब की बोतलें मिलीं। इसके अतिरिक्त, 12,950 रुपये नकद भी जब्त किए गए।
पुलिस पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि पिछले एक महीने से यह देह व्यापार चल रहा था। आरोपी महिलाओं को पैसे देकर लाया जाता था, और युवकों से पैसे लेकर उन्हें देह व्यापार में धकेला जाता था। पुलिस ने इस मामले में धारा 272/292 के तहत केस दर्ज कर सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।