---Advertisement---

रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने गर्ल्स हॉस्टल में की छापेमारी; 10 लड़कियां हिरासत में

On: September 7, 2025 1:58 PM
---Advertisement---

रांची: राजधानी रांची में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार को लालपुर थाना क्षेत्र स्थित ओम गर्ल्स हॉस्टल में छापेमारी की। इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 10 लड़कियों को हिरासत में लिया।

सूत्रों के अनुसार, इस हॉस्टल से लड़कियों को अलग-अलग जगहों पर भेजा जाता था। पुलिस को आशंका है कि यहां से संगठित तरीके से सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था। फिलहाल हिरासत में ली गई लड़कियों से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि पूरे नेटवर्क और इसमें शामिल अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके।

छापेमारी में आला अधिकारी रहे मौजूद

छापेमारी अभियान के दौरान सिटी डीएसपी, कोतवाली डीएसपी, लालपुर और कोतवाली थाने के डीएसपी सहित जिले के कई आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे। पुलिस ने हॉस्टल परिसर की गहन तलाशी ली और कई अहम दस्तावेज व मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

जल्द होंगे बड़े खुलासे

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ के बाद कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस रैकेट के सरगनाओं को गिरफ्तार किया जाएगा और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश होगा।

फिलहाल पुलिस इस मामले में संगठित अपराध और मानव तस्करी के पहलुओं की भी जांच कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now