---Advertisement---

‘किंग’ की शूटिंग के दौरान सेट पर घायल हुए शाहरुख खान, इलाज के लिए अमेरिका हुए रवाना

On: July 19, 2025 8:21 AM
---Advertisement---

Shahrukh Khan Injured on King Set: बाॅलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि उनको फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान चोट लग गई है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि शाहरुख खान फिल्म ‘किंग’ के एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे और इसी दौरान चोटिल हो गए हैं। इस घटना के बाद इलाज के लिए वह अमेरिका रवाना हो गए हैं। उन्हें कोई सीरियस इंजरी नहीं हुई है, बल्कि स्टंट करते समय उनकी मांसपेशियों में चोट आई है।

रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने बताया कि सर्जरी के बाद, शाहरुख को काम से एक महीने का ब्रेक लेने की सलाह दी गई है, रिपोर्ट में ये भी कहा गया है, “किंग का अगला शेड्यूल अब सितंबर/अक्टूबर में शुरू होगा क्योंकि शाहरुख को ठीक होने के लिए कुछ समय निकालने की सलाह दी गई है। चोट से पूरी तरह ठीक होने के बाद, वह पूरी स्ट्रेंथ से फिर से सेट पर लौटेंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now