---Advertisement---

शाहजहांपुर: पति ने पत्नी और दो बेटियों पर फेंका तेजाब, अवैध संबंध के शक में दिया खौफनाक वारदात को अंजाम

On: April 21, 2025 1:54 AM
---Advertisement---

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बेटियों पर तेजाब से हमला कर दिया। एसिड अटैक में महिला और दो बेटियां बुरी तरह झुलस गई हैं। घायल महिला ने अपने बेटे को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद बेटे ने अपने पिता और मामा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को दी गई तहरीर में बेटे ने बताया कि उसके पिता उसकी मां पर दूसरे व्यक्ति से अवैध संबंध होने का शक करते थे, पहले भी उन्हें धमकी दे चुके थे कि वह उनकी पत्नी का चेहरा तेजाब डालकर बिगाड़ देंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। घायल मां और दोनों बेटियों का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

इस घटना के संबंध में जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि, थाना निगोही क्षेत्र में राम गोपाल नामक व्यक्ति ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी और दो पुत्रियों पर तेजाब से हमला कर दिया। तेजाब के हमले में एक बच्ची की हालत गंभीर है, जबकि महिला और एक बच्ची मामूली रूप से जख्मी हुई हैं। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि, आरोपी राम गोपाल और तेजाब बेचने वाले हरदोई निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें