ख़बर को शेयर करें।

महाराष्ट्र: नागपुर में कलमना रेलवे स्टेशन के पास CSMT शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन (ट्रेन संख्या 18029) के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस रेल हादसे में फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं हैं। रेलवे प्रशासन यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। रेलवे प्रशासन ने हेल्पलाइन शुरू की है और यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना शुरू कर दिया है। यह ट्रेन मुंबई से चलकर शालीमार स्टेशन को जा रही थी। नागपुर पहुंचने पर एकाएक ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए। रेलवे की तरफ से ट्रेन को रवाना करने की कोशिशें की जा रही हैं। ट्रेन पटरी से क्यों उतरी अभी इसका पता नहीं लग पाया है।

पुलिस ने आशंका जताई है कि जानबूझकर रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाकर रेल को पटरी से उतारा गया होगा। मामला दर्ज कर लिया गया है। अन्य रेलगाड़ियों के लिए रास्ता साफ कर दिया गया है। लोको पायलट की सतर्कता से तुरंत ट्रेन को रोक लिया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेल की गति कम होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।