---Advertisement---

नागपुर में पटरी से उतरी शालीमार एक्सप्रेस, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

On: October 22, 2024 2:26 PM
---Advertisement---

महाराष्ट्र: नागपुर में कलमना रेलवे स्टेशन के पास CSMT शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन (ट्रेन संख्या 18029) के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस रेल हादसे में फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं हैं। रेलवे प्रशासन यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। रेलवे प्रशासन ने हेल्पलाइन शुरू की है और यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना शुरू कर दिया है। यह ट्रेन मुंबई से चलकर शालीमार स्टेशन को जा रही थी। नागपुर पहुंचने पर एकाएक ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए। रेलवे की तरफ से ट्रेन को रवाना करने की कोशिशें की जा रही हैं। ट्रेन पटरी से क्यों उतरी अभी इसका पता नहीं लग पाया है।

पुलिस ने आशंका जताई है कि जानबूझकर रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाकर रेल को पटरी से उतारा गया होगा। मामला दर्ज कर लिया गया है। अन्य रेलगाड़ियों के लिए रास्ता साफ कर दिया गया है। लोको पायलट की सतर्कता से तुरंत ट्रेन को रोक लिया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेल की गति कम होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now