---Advertisement---

मझिआंव: बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में डाल्टेनगंज के शौर्य और नरेंद्र जीते

On: January 16, 2025 2:02 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार स्थित बस स्टैंड बैंक के पीछे गढ़ परिसर में नया सवेरा, नया उजाला सीजन 3 के तत्वाधान में बैडमिंटन टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला गया।

पहला सेमीफाइनल मैच डाल्टनगंज की टीम बनाम मझिआंव टीम के बीच खेला गया। जिसमें डाल्टेनगंज की टीम (गुरजीत सिंह, अजय ठाकुर) ने मझिआंव की टीम ( ऋषभ, गोलू) को हराया।

वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डाल्टेनगंज की टीम (शौर्य, नरेंद्र) बनाम गढ़वा टीम (चंदन, प्रशांत) के बीच खेला गया। जिसमें डाल्टेनगंज की टीम ने गढ़वा टीम को दो सेटों में हराया। इसके साथ ही डाल्टेनगंज की दोनों टीमों ने बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। जिसमें गुरजीत सिंह और अजय ठाकुर की टीम बनाम शौर्य, नरेंद्र टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें दोनों ही टीमें मशक्कत करती हुई देखी गईं। फाइनल के महा मुकाबले में गुरजीत सिंह की टीम को टक्कर देते हुए शौर्य, नरेंद्र की टीम ने दो सेटों में हराकर खिताब पर कब्जा किया।

मैच समापन के पश्चात समान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय अंचल के सीओ के कर कमलों द्वारा मैन ऑफ द सीरीज शौर्य सोनी तथा मैन ऑफ द मैच नरेंद्र कुमार को दिया गया। वही डाल्टनगंज के शौर्य,नरेंद्र की विजेता टीम को बड़ा कप एवं नगद 11000 रुपए तथा उपविजेता टीम को छोटा कप तथा 5100 रुपया दिया गया। वही बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजन करता मारुति नंदन सोनी ने सीओ प्रमोद कुमार को माला पहना कर एवं बुके देकर सम्मानित किया।


स्थानीय अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार ने अभिभाषण में कहा कि इस क्षेत्र के युवाओं में खेल प्रेम के प्रति बहुत जज्बा है। यदि इन्हें अच्छा प्लेटफार्म मिले तो स्टेट ही नहीं बल्कि देश स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। वही बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजक मारुति नंदन सोनी के द्वारा प्लेग्राउंड की मांग की गई। तो अंचलाधिकारी ने बहुत ही विनम्रता भाव से कहा कि मैं इस क्षेत्र के लिए प्लेग्राउंड के बारे में सरकार के समक्ष बात रखूंगा। सरकार का आदेश होगा तो मैं बहुत जल्द भूमि चिन्हित कर प्लेग्राउंड बनवाने का काम करूंगा।


बैडमिंटन टूर्नामेंट में कमेंट्री के रूप में सोनू सर ने योगदान दिया।
बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुख्य किरदार अंपायर के रूप में गोपाल सोनी एवं पप्पू जायसवाल ने अपना अहम रोल निभाया। तो वहीं मंच का संचालन अशोक कमलापुरी ने किया। मौके पर राधा कृष्ण मंदिर के महंत श्री श्री 108 श्री बाबा केशव नारायण दास, स्थानीय थाना के पदाधिकारी संजय कुमार मुंडा, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष एसएन त्रिपाठी,बिरजू सिंह, व्यवस्था रिंकू तिवारी, पप्पू खलीफा, चंदन कमलापुरी, गायत्री परिवार के नागेंद्र सिंह, वीरेंद्र सोनी,बिरेंद्र पाठक तथा सैकड़ो सैकड़ो खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें