Shikhar Dhawan Engagement: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर और ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर शिखर धवन की निजी जिंदगी को लेकर एक बड़ी और खुशखबरी सामने आई है। शिखर धवन जल्द ही दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उन्होंने अपनी आयरिश गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से सगाई कर ली है। इस खास मौके की जानकारी खुद धवन ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ साझा की।
इंगेजमेंट रिंग की झलक ने खींचा फैंस का ध्यान
शिखर धवन द्वारा शेयर की गई तस्वीर में केवल कपल के हाथ नजर आ रहे हैं, लेकिन फोटो ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त सुर्खियां बटोर ली हैं। तस्वीर में सोफी शाइन की उंगली में शिखर द्वारा पहनाई गई खूबसूरत इंगेजमेंट रिंग साफ नजर आ रही है। इस तस्वीर ने फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ा दी है और लोग कपल को जमकर बधाइयां दे रहे हैं।
दिल छू लेने वाला कैप्शन
इस खास तस्वीर के साथ शिखर धवन ने एक भावुक कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा, ‘मुस्कान से लेकर सपने साझा करने तक, हमारे रिश्ते के लिए मिले प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए हम बेहद आभारी हैं। हमने हमेशा के लिए एक साथ रहने का फैसला किया है।’

धवन के इस संदेश से साफ झलकता है कि वह अपने जीवन के इस नए अध्याय को लेकर काफी उत्साहित हैं।
दुबई में हुई थी पहली मुलाकात
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिखर धवन और सोफी शाइन की पहली मुलाकात कुछ साल पहले दुबई में हुई थी। पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। समय के साथ दोनों को क्रिकेट मैचों, सोशल इवेंट्स और अलग-अलग यात्राओं के दौरान एक साथ देखा जाने लगा। इसके बाद से ही दोनों के रिश्ते को लेकर डेटिंग की चर्चाएं तेज हो गई थीं।
खुले तौर पर आगे बढ़ने की बात
हालांकि शिखर धवन ने अपने रिश्ते को लंबे समय तक निजी रखा, लेकिन टाइम्स समिट 2025 के दौरान दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने जिंदगी में आगे बढ़ने और नए सिरे से शुरुआत करने को लेकर खुलकर बात की थी। उनके बयान के बाद से ही फैंस को उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर किसी बड़े ऐलान का इंतजार था।
पहली शादी और तलाक का सफर
गौरतलब है कि शिखर धवन की पहली शादी साल 2012 में आयशा मुखर्जी से हुई थी। दोनों का एक बेटा जोरावर भी है। हालांकि, कई सालों तक चले इस रिश्ते का अंत साल 2023 में हो गया था। तलाक के बाद धवन का जीवन काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा, लेकिन अब वह एक बार फिर नई शुरुआत के लिए तैयार नजर आ रहे हैं।
फैंस दे रहे शुभकामनाएं
शिखर धवन और सोफी शाइन की सगाई की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है। फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्रिटीज भी कपल को उनके नए सफर के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।











