---Advertisement---

सीएम हेमंत सोरेन से शिल्पी नेहा तिर्की, पप्पू यादव और नवीन जिंदल ने की मुलाकात, नव वर्ष की दी शुभकामनाएं

On: January 2, 2026 9:41 PM
---Advertisement---

रांची: नववर्ष के अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को कई प्रमुख जनप्रतिनिधियों ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्णिया के सांसद श्री पप्पू यादव तथा हरियाणा के कुरुक्षेत्र से लोकसभा सांसद नवीन जिंदल ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं और बधाई दी।


मुख्यमंत्री आवास में हुई इस मुलाकात के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण देखने को मिला। सभी जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के स्वस्थ और सफल कार्यकाल की कामना करते हुए राज्य के सर्वांगीण विकास की अपेक्षा जताई। वहीं मुख्यमंत्री ने भी आगंतुक अतिथियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और जनसेवा के कार्यों में निरंतर सफलता की कामना की।


भेंट के दौरान राज्य और देश से जुड़े विभिन्न समसामयिक विषयों पर भी संक्षिप्त चर्चा हुई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आपसी सहयोग और समन्वय से ही विकास के लक्ष्यों को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने विश्वास जताया कि नए वर्ष में जनप्रतिनिधियों के सकारात्मक प्रयासों से आम जनता को लाभ मिलेगा और लोकतांत्रिक मूल्यों को और मजबूती मिलेगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now