ख़बर को शेयर करें।

रांची: झारखंड सरकार अब मछली पालन को राज्य की अर्थव्यवस्था और ग्रामीण आत्मनिर्भरता की रीढ़ बनाने की दिशा में ठोस कदम उठा रही है. रांची के खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित झारखंड मत्स्य महोत्सव में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने राज्य की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार की योजना हर प्रखंड और पंचायत में मॉडल तालाबों का निर्माण कराने की है, ताकि मत्स्य पालन को गांव-गांव तक पहुंचाया जा सके.