गारू (लातेहार): गारू प्रखंड में शिव भक्तों द्वारा रविवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया, गारू प्रखंड व बरवाडीह के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह धार्मिक यात्रा गारू कोयल नदी के तट से प्रारंभ हुई। जहां लाभर के पंडित रंजीत पाठक के मंत्रोच्चारण के साथ भक्तों ने पवित्र जल से कलशों को भरा। इसके बाद, कलश यात्रा गारू देवी मंडप पहुंची, जहां विधिवत पूजा-अर्चना की गई।
कलश यात्रा में शामिल शिव भक्तों ने गारू देवी मंडप से लाभर शिव मंदिर तक करीब 11 किलोमीटर की पैदल यात्रा की। इस दौरान भक्तों का उत्साह और भक्ति की भावना देखने को मिला । पूरे रास्ते में ‘हर-हर महादेव’ और ‘बम-बम भोले’ के जयकारों से वातावरण गूंजता रहा। भक्तों की यह पदयात्रा धार्मिक आस्था और समर्पण का एक अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत कर रही थी। लाभर शिव मंदिर पहुँचकर सभी शिव भक्तों ने पवित्र जल से भगवान शिव का अभिषेक किया। इस मौके पर मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही। जलाभिषेक के बाद मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने भाग लिया।