गुमला: रायडीह के अरंडा गांव में कलश यात्रा के साथ शिव परिवार का प्राणप्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू हो गया l मातृ शक्ति के द्वारा मिलमिली नदी से 1100 सौ कलश यात्रियों ने गंगा पूजन के साथ जय श्री राम, हर हर महादेव के गगन भेदी नारे के साथ में पूजन स्थल तक जल लाया गया जिसके उपरांत आचार्य सुनील पाठक के द्वारा विधिवत् पूजा कराया गया। प्राण प्रतिष्ठा पूजन में भक्त काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। कलश यात्रा की अगुवाई जशपुर राज परिवार से आए विजय आदित्य नाथ सिंह जूदेव जी ने किया।
भक्तों ने भंडारे का आनंद लिया
पूजन के पश्चात भंडारे में खीर,पूरी , खिचड़ी भक्तों को दिया गया। प्राण प्रतिष्ठा का दो दिवसीय कार्यक्रम पूर्णाहुति कल किया जाएगा। मुख्य अतिथि श्री जूदेव जी ने कहा कि हमें अपनी सनातन संस्कृति को भूलना नहीं हैं। आज हम सभी पाश्चात्य संस्कृति की ओर अग्रसर हो रहे है जो हमारी पतन का मुख्य कारण है l धर्म रक्षा समिति के दामोदर जी ने कहा कि हम धर्म की रक्षा करेंगे तभी धर्म हमारी रक्षा करेगी मौके पर हीरा प्रसाद सिंह, प्रभु सिंह, अर्जुन मल्लाह , पवन कुमार, प्रवीण कुमार और समिति के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।
पूजन के पश्चात भंडारे में खीर,पूरी , खिचड़ी भक्तों को दिया गया। प्राण प्रतिष्ठा का दो दिवसीय कार्यक्रम पूर्णाहुति कल किया जाएगा। मुख्य अतिथि श्री जूदेव जी ने कहा कि हमें अपनी सनातन संस्कृति को भूलना नहीं हैं। आज हम सभी पाश्चात्य संस्कृति की ओर अग्रसर हो रहे है जो हमारी पतन का मुख्य कारण है l धर्म रक्षा समिति के दामोदर जी ने कहा कि हम धर्म की रक्षा करेंगे तभी धर्म हमारी रक्षा करेगी मौके पर हीरा प्रसाद सिंह, प्रभु सिंह, अर्जुन मल्लाह , पवन कुमार, प्रवीण कुमार और समिति के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।