शिवरात्रि: हजारीबाग दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प,पत्थरबाजी,आगजनी, मौके पर पुलिस!
हजारीबाग :शिवरात्रि के मौके पर इचाक प्रखंड डुमरौन में दो समुदायों के बीच जमकर पत्थर बाजी और आगजनी की खबर है। इस घटना में कई लोगों के घायल होने की बात बताई जा रही है। पटना की जानकारी मिलते ही तीन खानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। भारी संख्या में पुलिस बल गांव में कैंप किए हुए हैं। स्थिति तनावपूर्ण है।
एएसपी समेत जिला बल मौके पर मौजूद है और स्थिति को शांत कराने में जुटा है।
लेकर बताया जा रहा कि बुधवार की सुबह भारत चौक पर महाशिवरात्रि का पताका और लाउडस्पीकर लगाने के दौरान विवाद हुआ उसके बाद जमकर पत्थर बाजी और हिंसक संघर्ष हुआ। इस दौरान उपद्रवियों ने गुस्से में कई मोटरसाइकिलों को फूंक दिया।
पुलिस मामले की जात में जुट गई है और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है।
- Advertisement -