---Advertisement---

शिवरात्रि: हजारीबाग दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प,पत्थरबाजी,आगजनी, मौके पर पुलिस!

On: February 26, 2025 8:08 AM
---Advertisement---

हजारीबाग :शिवरात्रि के मौके पर इचाक प्रखंड डुमरौन में दो समुदायों के बीच जमकर पत्थर बाजी और आगजनी की खबर है। इस घटना में कई लोगों के घायल होने की बात बताई जा रही है। पटना की जानकारी मिलते ही तीन खानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। भारी संख्या में पुलिस बल गांव में कैंप किए हुए हैं। स्थिति तनावपूर्ण है।

एएसपी समेत जिला बल मौके पर मौजूद है और स्थिति को शांत कराने में जुटा है।

लेकर बताया जा रहा कि बुधवार की सुबह भारत चौक पर महाशिवरात्रि का पताका और लाउडस्पीकर लगाने के दौरान विवाद हुआ उसके बाद जमकर पत्थर बाजी और हिंसक संघर्ष हुआ। इस दौरान उपद्रवियों ने गुस्से में कई मोटरसाइकिलों को फूंक दिया।

पुलिस मामले की जात में जुट गई है और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now