सिसई (गुमला): प्रखंड के थाना मैदान सिसई में हजारों लोगों भीड़ जुटी। परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए श्री भैरो सिंह खेरवार ने कहा कि चार स्टेट को काट कर झारखण्ड राज्य बनाया गया, समृद्धि झारखंड की सपना को हेमंत सोरेन की सरकार ने मिट्टी में मिला दिया है। हेमंत सरकार में भ्रष्टाचारियों का मनोबल बढ़ा है, सूबे की जनता त्राहि त्राहि कर रही है।

आदिवासी मूल वासियों को ठगने का काम किया जा रहा है पर जनता अब जाग चुकी है। माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के 10 सालों के काम की तारीफ करते हुए पाकिस्तान को खरी खोटी सुनाई और भारतीय सैनिकों का हौसला बढ़ाया।
श्रीमती किरण माला बड़ा आज सिसई प्रखंड के थाना मैदान में झारखंड परिवर्तन यात्रा पर सिसई विधान सभा क्षेत्र के सभी नागरिकों को संबोधन कर झारखण्ड सरकार को घेरे में लेते हुए कहा कि यह सरकार लुट बंधन और ठक बंधन गिरोह बन गया है, हेमंत सोरेन सरकार केवल झारखंड वासियों को लूटने का काम किया है, 4 साल 8 महीना बीत जाने के बाद मईया समान योजना बनाई है,और जनता को गुमराह करने का काम कर रही है।
डॉ. श्री अरुण उरांव जी ने कहा कि हेमन्त सोरेन सरकार 1932 कर खतियान लागू करने बात कही थी लेकिन आज तक नहीं किया। पांच लाख लोगों को नौकरी देने की बात कही थी लेकिन आज तक पूरा नहीं हुआ। पांच साल केवल झारखण्ड को लूटने का काम किया है। हेमन्त सोरेन पूरे झारखण्ड में भ्रष्टाचारियों का जाल बिछाने और नेटवर्क फैलाने का काम किया है।
झारखण्ड सरकार ने यहां के खनिज सम्पदा को बेच कर अपना जेब भरने का काम किया है। हर प्रखण्ड में जमीन ऑनलाइन सुधार, दाखिल खारिज ओर म्यूटेशन करने पर 20 से 30 हजार रुपए लोगों से लूटने का काम हो रहा है। जल,जंगल,जमीन से लेकर बालू तक बेचने काम किया जा रहा है।
श्री अरुण उरांव ने यह भी कहा कि हेमन्त सोरेन जमीन घोटाला मामला में जेल जा चुका है। भारतीय सैनिकों के जमीन को भी बेचने का काम किया है, जमीन घोटाले के मामले में जेल भी जा चुका है, अभी-अभी बेल पर बाहर आया है, आरोप भारतीय जनता पार्टी पर लगता है। उल्टा चोर कोतवाल को डांटे का काम कर रहा है, ऐसी निकम्मी सरकार को झारखंड की जनता अब उखाड़ फेंकने काम करगी।
पूर्व सांसद श्री समीर उरांव जी ने गुमला जिला वासियों को जितिया पूजा के शुभ अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि झारखण्ड सरकार यहां के बढ़े लिखे होनहार और शिक्षित नवजवान को ठगने का काम किया है पांच लाख लोगों को नौकरी देने की बात कही थी लेकिन यहां के नौकरी पर बाहरी लोगों को बेचने का काम किया है यह सरकार लुट बंधन और ठक बंधन की सरकार बन गई है उन्हों ने कांग्रेस की नेता राहुल गांधी को घेरते हुए रंगा सियार कहा, यह गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला 56 साल का युवा है, जाति गणना करना चाहती है लेकिन अपना जात आज तक किसी को नहीं बताएं,ऐसे भ्रष्ट कांग्रेस से हेमन्त सोरेन गांठ जोड़ कर राज्य को लूटने का काम किया है, यहां के खनिज सम्पदा को बेच कर अपना जेब भरने का काम किया है, बालू बेचने से लेकर सरकारी जमीन को भी बेचने का काम कर रहे हैं घोर भ्रष्टाचार से लिप्त हेमन्त सोरेन भारतीय सैनिकों के जमीन भी बेच दी, जब कानून ने इस मामले को लेकर गिरफ्तार किया तो आरोप भारतीय जनता पार्टी को लगता है और जनता को गुमराह करने का काम कर रहा है।
केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चार साल में छः हजार बलात्कार हुए, अपराधी खुलेआम घूम रहे है। इस राज्य में आतंक और भ्रष्टाचारियों का राज हो गया है। प्रधानमंत्री जी किसानों को किसान सम्मान योजना के तहत सालाना छः हजार रुपए तक देते आएं हैं लेकिन झारखंड सरकार इस योजना के पैसे पर आंख लगाकर रखी है। मोदी सरकार के कामों को गिनाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनते ही किसानों के लिए धान खरीदने की msp रेट 32 रुपया कर दी है। अगर झारखण्ड में बीजेपी की सरकार बनती है तो यहां भी किसानों की धान msp रेट 32 रुपए में खरीदा जाएगा।
