---Advertisement---

रेल यात्रियों को झटका: महंगा हो गया ट्रेन किराया, जानें किस श्रेणी में कितनी बढ़ोतरी

On: December 21, 2025 12:56 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की जेब पर असर डालने वाला फैसला लिया है। रेलवे ने एसी से लेकर साधारण (जनरल) श्रेणी तक के किराये में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। यह नई दरें 26 दिसंबर 2025 से लागू होंगी। हालांकि राहत की बात यह है कि लोकल ट्रेन और मंथली पास के किराये में कोई बदलाव नहीं किया गया है।


रेलवे के अनुसार, यह बढ़ोतरी बेहद सीमित है और आम यात्रियों पर इसका ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा। खास बात यह है कि छोटी दूरी की यात्राओं और लोकल सेवाओं को पूरी तरह इस बढ़ोतरी से बाहर रखा गया है।


साधारण श्रेणी के यात्रियों को राहत


रेलवे ने साधारण (जनरल) श्रेणी में यात्रा करने वालों को बड़ी राहत दी है। 215 किलोमीटर तक की साधारण यात्रा पर कोई किराया नहीं बढ़ेगा। 215 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने पर किराये में 1 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। इसका मतलब यह हुआ कि रोजमर्रा या कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।


मेल/एक्सप्रेस और एसी कोच में मामूली बढ़ोतरी


रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में भी किराया संशोधित किया है।
मेल/एक्सप्रेस नॉन-एसी ट्रेनों में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी। एसी कोच (AC क्लास) में भी 2 पैसे प्रति किलोमीटर का इजाफा किया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह बढ़ोतरी यात्रियों के लिए लगभग नगण्य है। उदाहरण के तौर पर, 500 किलोमीटर की नॉन-एसी यात्रा पर यात्रियों को केवल 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।


लोकल ट्रेन और मंथली पास पर कोई असर नहीं


मुंबई, कोलकाता, चेन्नई जैसे महानगरों में रोजाना लोकल ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। लोकल ट्रेनों और मंथली सीजन टिकट (पास) के किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।


इस फैसले से रोज ऑफिस, स्कूल और कामकाज के लिए यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी।


रेलवे को होगी बड़ी कमाई


रेलवे के इस किराया संशोधन से उसे चालू वित्त वर्ष में करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होने की उम्मीद है। रेलवे का कहना है कि इस अतिरिक्त राजस्व का उपयोग यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने, ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाने और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार में किया जाएगा।


कुल मिलाकर रेलवे ने किराये में बढ़ोतरी तो की है, लेकिन इसे बेहद संतुलित और यात्रियों के हितों को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है। छोटी दूरी, लोकल यात्रा और आम जनरल यात्रियों को लगभग पूरी तरह राहत दी गई है, जबकि लंबी दूरी की यात्राओं पर भी असर बहुत मामूली रहेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें