---Advertisement---

शोहदे ने पेट्रोल डालकर महिला को जिंदा जलाया, खुद स्कूटी चलाकर पहुंची डॉक्टर के पास; इलाज के दौरान मौत

On: September 9, 2025 1:44 PM
---Advertisement---

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शोहदे ने एक महिला को फोन पर बात करने और जबरन मिलने के दबाव में इतना प्रताड़ित किया कि आखिरकार उस पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। हैरानी की बात यह रही कि पूरी तरह जलने के बावजूद पीड़िता जलती हालत में ही खुद स्कूटी चलाकर अपने पारिवारिक डॉक्टर के पास पहुंची, लेकिन गंभीर झुलसने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

विवाद के बाद आरोपी ने पेट्रोल डाला

जानकारी के मुताबिक, निशा फर्रुखाबाद शहर में अपने बच्चों को पढ़ाने के मकसद से रह रही थी, जबकि उसका पति दिल्ली में नौकरी करता है। 6 अगस्त को वह अपने पिता के घर आई हुई थी और किसी स्वास्थ्य समस्या के चलते दवा लेने डॉक्टर के पास जा रही थी। रास्ते में आरोपी दीपक उससे जबरन बात करने की कोशिश करने लगा। इसी बीच विवाद बढ़ा और दीपक ने उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी।

आग में झुलसी महिला पहुंची डॉक्टर के पास

गंभीर रूप से झुलसी महिला चीखते-चिल्लाते हुए अपनी स्कूटी खुद चलाकर पास के फैमिली डॉक्टर के यहां पहुंची। डॉक्टर ने तत्काल प्राथमिक उपचार किया और महिला के पिता को बुलाया। इसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। लेकिन सैफई पहुंचते-पहुंचते उसने दम तोड़ दिया।

“दीपक ने जलाया है, इसे छोड़ना मत” – पीड़िता के आखिरी शब्द

अस्पताल में भर्ती रहते हुए महिला ने अपने पिता और बहन को बयान दिया कि उसे दीपक ने ही आग लगाई है और लगातार दो माह से वह उससे जबरदस्ती बातचीत व मुलाकात के लिए दबाव बना रहा था। महिला ने साफ कहा कि इसे छोड़ना मत।

एफआईआर दर्ज, पुलिस टीमों की छानबीन

इस मामले में पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर आरोपी दीपक और उसके 5 अज्ञात साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एएसपी संजय सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई हैं और दबिश दी जा रही है।

यह वारदात न केवल फर्रुखाबाद बल्कि पूरे प्रदेश को झकझोर देने वाली है। एक महिला ने अपनी जान पर खेलकर आरोपी का नाम उजागर किया, लेकिन प्रशासन और समाज दोनों के सामने सवाल यह है कि आखिर कब तक महिलाओं को ऐसे दरिंदों की हैवानियत का शिकार होना पड़ेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now