ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर : नशा कारोबारी का मनोबल शहर में इस कदर बढ़ चुका है कि विरोध करने वाले को गोली मारने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। नशा कारोबारियों की असामाजिक तत्वों और अपराधियों से से सांठ गांठ के चलते लोग इनका विरोध करने से डरने लगे हैं और इनका मनोबल बढ़ता जा रहा है।

जुगसलाई थाना क्षेत्र के गरीब नवाज कॉलोनी में शुक्रवार की रात 11.30 ब्राउन शुगर बेचने का विरोध करने पर मोहम्मद अफजल को गोली मारकर घायल कर दिया गया। गली गले में फंसी है। घायल को इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया। फायरिंग करने का आरोप ब्राउन शुगर बेचने वाले मोहम्मद हसन और उसके भाई तील्ली व मन्ना पर लगाया है। सभी गरीब।नवाज कॉलोनी के रहने वाले हैं। घटना के बाद काफी संख्या में परिवार व बस्ती के लोग टीएमएच पहुंच गए थे।

जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से मोहम्मद अफजल बस्ती में ब्राउन शुगर बेचने का विरोध कर रहा था। शुक्रवार की रात को भी तीनों ब्राउन शुगर बेच रहे थे, तभी अब चलने विरोध किया तो मोहम्मद हसन ने पिस्तौल निकाल कर मुंह पर गोली चला दी। फायरिंग पुलिस अभियान उपयोग की तलाश के पास अभी वहां से भाग गए। में छापामारी कर रही है। घटनास्थल से पुलिस ने खोखा बरामद किया है।