---Advertisement---

मनिका: असंगठित क्षेत्र के कामगारों के हक और अधिकारों के लिए आयोजित हुआ श्रमिक सम्मान यात्रा

On: February 10, 2025 12:48 PM
---Advertisement---

अभय मांझी

मनिका: लातेहार जिले के मनिका प्रखण्ड के मनरेगा कार्यालय के सामने किसान मजदूर संघ का वार्षिक सम्मेलन और श्रमिक सम्मान यात्रा का मनिका के श्रमिकों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में राजेश उपाध्याय, प्रकाश कुमार, सुषमा शर्मा , मिनाक्षी कुमारी , चिनमई सामल, नदीम, नितेश दास, उपस्थित थे। सभी श्रमिकों ने अपनी अपनी मंतव्यो को रखा।


मौके पर प्रकाश कुमार ने कहा कि  मनरेगा , रोजगार , शिक्षा , आवास , गाय शेड, बकरी शेड, सुअर शेड, स्वास्थ्य आदि से वंचित है। सभी नीति  सही मायने में भारत की आजादी के 77 वर्ष तथा भारतीय संविधान को लागू हुए 75 वर्ष के उपरांत भी सर जमीन पर नहीं दिखती है। कामगारों के हक एवं अधिकार हेतु (वर्किंग पीपल्स कोलिशन) W P C के द्वारा देश में संगठित क्षेत्र कामगारों के प्रमुख मांगों को लेकर श्रमिक सम्मान यात्रा का आयोजन कर रही है।


असंगठित क्षेत्र के कामगारों के सम्मान सामाजिक आर्थिक व राजनीतिक न्याय बुनियादी अधिकार तथा सामाजिक सुरक्षा अधिकार को सुनिश्चित करने हेतु कामगार के हक में कई प्रमुख मांग पत्र निम्नलिखित है।

(1)असंगठित क्षेत्र के कामगारों के हक में समग्र सामाजिक सुरक्षा अधिकार को भारतीय संविधान के अंतर्गत अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार की मान्यता मिले तथा समग्र सामाजिक सुरक्षा के प्रावधानों को सुरक्षित करने हेतु एक व्यापक और ठोस कानून बने। 

(2)कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम एवं निगम E . s . I. C . के तहत सभी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा की सुविधाओं से असंगठित क्षेत्र के सभी कामगारों को जोड़ा जाए (3)वार्षिक राष्ट्रीय बजट का काम से कम 10% हिस्सा असंगठित क्षेत्र के कामगारों के कल्याण योजना तथा सामाजिक सुरक्षा योजना के मद में खर्च के प्रावधान को सुनिश्चित किया जाए ।

(5)देश के प्रत्येक जिला एवं प्रखंड स्तर पर श्रमिक सहायता केंद्र की स्थापना एवं संचालन सुनिश्चित किया जाए ।

(6)महिला कामगारों के लिए शहरी क्षेत्र में विशेष आश्रय गृह सुनिश्चित किया जाए‌।


(7) मनरेगा के तहत काम से कम 200 दिन का रोजगार की गारंटी के प्रावधान सुनिश्चित के साथ ही दैनिक मजदूर कम से कम जीवन विकास मानकों का ध्यान में रखकर तय किया जाए।

जैसी सहित कई कार्यों के बारे में उल्लेख किया गया। मौके पर श्रमिक सुविधा केंद्र से ज्योति एक्का , बलराम उराँव , मनोज कुमार सिंह , लोक गायक सूरजमाणी देवी , सहित सेकड़ों लोग मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now