---Advertisement---

श्रावस्ती: जंगली बीज खाने से 30 बच्चे बीमार, 10 की हालत गंभीर

On: November 15, 2025 10:48 AM
---Advertisement---

श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती के भिनगा थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव में शुक्रवार शाम बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जंगल में लकड़ी बीनने गए करीब 30 बच्चों ने मूंगफली समझकर जंगली पौधे ‘रण’ के जहरीले बीज खा लिए, जिसके कुछ घंटे बाद ही सभी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बच्चों में तेज पेट दर्द, उल्टी और चक्कर आने जैसे लक्षण दिखे, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती

परिजनों ने सभी बच्चों को तुरंत जिला अस्पताल भिनगा पहुंचाया, जहां इमरजेंसी में डॉक्टरों की टीम ने इलाज शुरू किया। देर रात भर्ती हुए इन बच्चों में से 20 की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन 10 बच्चे अब भी गंभीर स्थिति में ICU निगरानी में हैं।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, शाम करीब 5 बजे गांव के बच्चे पास के जंगली क्षेत्र में लकड़ी और चारा लेने गए थे। इसी दौरान उनकी नजर जमीन पर पड़े रण के बीजों पर पड़ी। देखने में मूंगफली जैसे लगने के कारण बच्चों ने इन्हें खा लिया। कुछ ही देर बाद जहरीले बीजों का असर शुरू हो गया।

गांव में दहशत का माहौल

एक साथ इतने बच्चों की हालत बिगड़ने की खबर से पूरे गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के जंगली पौधे अक्सर खेत और जंगलों में मिल जाते हैं, जिनके बारे में बच्चों को जानकारी नहीं होती।

स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और ग्रामीणों को ऐसे जहरीले पौधों की पहचान को लेकर जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें