अखंडता और एकता को अक्षुण बनाये रखने के लिए सभी को कंधे से कंधा मिलाकर चलने की जरूरत:- नीतीश
शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर(गढ़वा) :– लौह पुरुष व महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वी जयंती के अवसर पर मंगलवार को श्री बंशीधर नगर थाना परिसर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान पुलिस की ओर से सामूहिक रूप से राष्ट्र की एकता एवं अखंडता बनाए रखने की शपथ ली गई। जहां थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों को सामूहिक रूप से राष्ट्र की एकता अखंडता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देने की शपथ दिलाई।
