गढ़वा: नवयुवक दुर्गा पूजा समिति, कोरवाडीह के तत्वाधान में नवरात्रि के अवसर पर विगत छह दिनों से श्री भागवत कथा का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें वृंदावनवासी एवं श्री भागवत कथावाचक महात्मा कन्हैया बृजवासी जी ने सामाजिक जीवन जीने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदु पर श्रोताओं को समझाया और कहा लोभ-लालच, क्रोध, ईर्ष्या को त्याग करते हुए और प्रेमपूर्वक एक दूसरे को सहयोग करते हुए सामान्य जीवन जीने की जरूरत है। समाज की हर समस्या को प्रेम से निपटारा किया जा सकता है।
