ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):- देश के महान संत श्री जीयर स्वामी जी महाराज के चातुर्मास्य व्रत एवं श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ स्थल श्री बंशीधर नगर प्रखंड के पाल्हे जतपुरा गांव में वैष्णव परंपरा के अनुसार गुरुवार की रात श्री कृष्ण जन्म महामहोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। श्री कृष्ण जन्म महामहोत्सव के अवसर पर श्री जीयर स्वामी जी महाराज के नेतृत्व में रात्रि 10 बजे से 12:30 बजे तक यज्ञाचार्य पंडित विजय पांडेय, आचार्य पंडित उपेंद्र नारायण शुक्ला, आचार्य पंडित चंद्रकांत त्रिपाठी, आचार्य पंडित कृष्णकांत दुबे, आचार्य पंडित अमृतांशु तिवारी, आचार्य पंडित मनोज कुमार पांडेय, आचार्य पंडित गोरखनाथ पांडेय, आचार्य पंडित नरसिंह नारायण शुक्ला आदि के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान श्री कृष्णा की विधिवत पूजन-अर्चन की गई।

पूजन के बाद श्रद्धालु भक्तों के जयकारे से पूरा वातावरण गूंज उठा। तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित 10,000 से अधिक श्रद्धालु भक्तों ने बतौर महाप्रसाद कई तरह का व्यंजन ग्रहण किया।

मौके पर जमशेदपुर के विधायक सरयू राय, पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी, पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, भाजपा के वरिष्ठ नेता शारदा महेश प्रताप देव, श्री बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी राजेश प्रताप देव, राम प्रसाद कमलापुरी, श्री बंशीधर नगर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शंभू नाथ सौदागर, हृदयानंद प्रसाद कमलापुरी, राहुल जायसवाल, मनदीप प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी, संतोष कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केशरी, थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह, ग्रामीण महिला-पुरुष सहित बड़ी संख्या में झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के विभिन्न स्थानों से श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित थे।