जमशेदपुर:प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री कांवरिया धाम मंदिर सिद्धगोड़ा बाजार जमशेदपुर परिसर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन श्री श्री कांवरिया धाम मंदिर कमेटी के द्वारा किया गया।
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन प्रस्तुति संतोष एवं पूजा झा के टीम के द्वारा किया गयाI पूजा झा के भजन मंडली में साज कीबोर्ड पर राधेश्याम जी ढोलक पर निरंजन जी, पैड पर जितेश अलबेला, बांसुरी पर दुखों भाई ने अपनी प्रस्तुति दी, साथ में झांकी शंकर ग्रुप के द्वारा राधा कृष्ण की झांकी, सुदामा वासुदेव की झांकी, छोटे छोटे गैया छोटे छोटे ग्वाल की झांकी एवं नंद उत्सव की झांकी प्रस्तुत किया गयाI उपर्युक्त सभी कलाकारों द्वारा संध्या बेला से कृष्ण जन्म उत्सव संपन्न होने तक सोहर गायन एवं भजन गायन की प्रस्तुति किया गया।
जिसमें जमशेदपुर शहर के धर्म प्रेमी सज्जन ने सोहर, भजन एवं झांकी का आनंद उठाया कृष्ण जन्माष्टमी रात्रि बेला 12:00 बजे मनायी गई।कृष्ण भगवान के जन्म के उपरांत रात्रि 12:00 बजे धर्म प्रेमी सज्जनों के बीच प्रसाद का वितरण कमेटी के सदस्यों द्वारा किया गया।
कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव को सफल बनाने में मुख्य रूप से मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, महासचिव जितेंद्र सिंह, सुनील सिंह, उदय सिंह , राज किशोर प्रसाद, रजनीश सिंह, सुबोध झा, चंद्रमणी राय, अभय सिंह,सत्येंद्र सिंह, रवि राज दुबे, महेंद्र प्रसाद, राधेश्याम, राजू, पवन कुमार,संतोष, बंधु साहू सीताराम गुप्ता, अशोक गुप्ता, अनिल कुमार सिंह, रमेश गुप्ता, गोविंद जी, शिव सिंह राजकुमार इत्यादि ने सहयोग किया।