---Advertisement---

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया, भजन में देर रात तक सराबोर रहे श्रद्धालु

On: August 18, 2025 5:49 AM
---Advertisement---

सिल्ली: सिल्ली में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें सिल्ली हाट बगान स्थित हरि मंदिर,धर्मशाला परिसर, बाउल डेरा, मंडप टोला आदि जगहों पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा का आयोजन किया गया। वहीं रूगड़ी टोला स्थित ठाकुर बाड़ी मंदिर परिसर में देर शाम श्री कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में राधा कृष्ण का भव्य श्रृंगार, अभिषेक एवं पूजा एवं प्रसाद वितरण किया गया। महोत्सव में छोटे बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें छोटे छोटे बच्चे राधा रानी, बाल गोपाल के परिधान में शामिल हुए। आयोजन समिति की ओर से उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। वहीं देर शाम आयोजित भजन प्रस्तुति से वातावरण को कृष्णामई कर उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया। भजन कीर्तन में देर रात तक सराबोर रहे श्रद्धालु। कार्यक्रम के सफल आयोजन में ठाकुर बाड़ी मंदिर समिति के सदस्य एवं स्थानीय लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now