---Advertisement---

एसडीपीओ के स्थानांतरण पर श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ समिति एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स ने किया सम्मानित, डीएसपी बोले-बंशीधर जी की नगरी में कार्य कर मैं धन्य हो गया

On: February 3, 2024 1:00 PM
---Advertisement---


शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी के स्थानांतरण पर श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ समिति पाल्हे कला-जतपुरा की ओर से भवनाथपुर मोड़ के निकट अनिकेत पैलेस में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह सम्मान एसडीपीओ श्री केसरी को पिछले वर्ष अनंत समलंकृत पूज्यपाद श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामीजी महाराज के चातुर्मास्य व्रत के उपलक्ष्य में उनके पावन सानिध्य में आयोजित श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह श्रीरामानुजाचार्य सहस्राब्दि जयंती स्मृति महामहोत्सव के विराट आयोजन को सफल बनाने में अतुलनीय योगदान के लिए दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज श्री बंशीधर नगर इकाई के पदाधिकारी शामिल थे। समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी के कार्यकाल की प्रशंसा की।

वक्ताओं ने कहा कि श्री बंशीधर नगर से एक सच्चे और ईमानदार पुलिस पदाधिकारी का स्थानांतरण हो रहा है, जो यहां के लोगों को लंबे समय तक खलेगा। फिर भी एक अच्छी बात यह है कि डीएसपी अपने स्वभाव के अनुरूप मनचाहे जगह पर अपनी सेवा देने जा रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि श्री बंशीधर नगर के लोग आपको हमेशा याद रखेगा। आप अपना तीन वर्ष के कार्यकाल यहां से पूरा कर दूसरे जिले में जा रहे हैं। मुझे उम्मीद और विश्वास है कि जहां भी आप जाए वहां पर और यहां से बेहतर कार्य करेंगे हम आपके उज्जवल भविष्य और सुखमय जीवन की कामना करते हैं।

श्री बंशीधर नगर के लोगों जीवन पर्यत याद रखेंगे : डीएसपी

इस अवसर पर स्थानांतरण हुए डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी ने कहा कि श्री बंशीधर नगर के लोगों को वे जीवन पर्यत याद रखेंगे। क्योंकि लंबे कार्यकाल के दौरान अच्छे बुरे अनुभव के बीच यहां के लोगों ने जो प्यार और मान सम्मान दिया उसे भूलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है। उन्होंने कहा कि श्री बंशीधर नगर अनुमंडल क्षेत्र में आने के बाद मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला जो कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

उदाहरण के तौर पर उन्होंने कहा कि श्री बंशीधर नगर में ऐतिहासिक यज्ञ का सफल संचालन होना बहुत बड़ी बात है। राधा कृष्ण श्री बंशीधर जी की कृपा से ऐतिहासिक एवं भव्य दिव्य यज्ञ संपन्न हुई। इस भव्य एवं दिव्य यज्ञ में उनका शामिल होना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने लोगों से कर्तव्य निभाने के दौरान हुए अनचाहित कृत्य के लिए क्षमा याचना कर अपने सीदे और स्नेहल व्यक्तित्व का परिचय दिया।

समिति की ओर से लेखा पदाधिकारी धीरेन्द्र चौबे ने कहा कि लगभग महायज्ञ में जुटी 50 लाख लोगों से अधिक की भीड़ को पुलिस ने जिस तरह व्यवस्थित कर आयोजन को सफल बनाया उसमें एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी का रोल अहम रहा है। रमना थाने में छठ को लेकर प्रशासन और पब्लिक के बीच गतिरोध को समाप्त कर उन्होंने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल कर एक मिसाल कायम की है। उन्होंने श्री केसरी की प्रोन्नति के साथ साथ स्वस्थ और सुदीर्घजीवन की कामना की।

समारोह के दौरान महायज्ञ समिति और चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारीयों की ओर से एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी को फूल माला पहनाकर तथा शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वही नगर पंचायत के सिटी मैनेजर रवि कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया।

विदाई समारोह में मुख्य रूप से शामिल..

समारोह में आईटीआई कार्यकर्ता बैजनाथ तिवारी, अवकाश प्राप्त कैप्टन सुनील कुमार चौबे,अधिवक्ता राजेश कुमार पांडे, धर्मेंद्र प्रताप देव उर्फ बंगाली सिंह, संजय पांडेय, विक्रांत सिंह उर्फ सोनू,वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी, गोपाल प्रसाद जायसवाल, मिक्की जायसवाल, राकेश विश्वकर्मा, अनूप निराला, विद्या भास्कर छोटू, ओमप्रकाश चौबे,पंकज कुमार चौबे, रंजन कुमार छोटू, राजन सोनी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now