शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी के स्थानांतरण पर श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ समिति पाल्हे कला-जतपुरा की ओर से भवनाथपुर मोड़ के निकट अनिकेत पैलेस में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह सम्मान एसडीपीओ श्री केसरी को पिछले वर्ष अनंत समलंकृत पूज्यपाद श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामीजी महाराज के चातुर्मास्य व्रत के उपलक्ष्य में उनके पावन सानिध्य में आयोजित श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह श्रीरामानुजाचार्य सहस्राब्दि जयंती स्मृति महामहोत्सव के विराट आयोजन को सफल बनाने में अतुलनीय योगदान के लिए दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज श्री बंशीधर नगर इकाई के पदाधिकारी शामिल थे। समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी के कार्यकाल की प्रशंसा की।

वक्ताओं ने कहा कि श्री बंशीधर नगर से एक सच्चे और ईमानदार पुलिस पदाधिकारी का स्थानांतरण हो रहा है, जो यहां के लोगों को लंबे समय तक खलेगा। फिर भी एक अच्छी बात यह है कि डीएसपी अपने स्वभाव के अनुरूप मनचाहे जगह पर अपनी सेवा देने जा रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि श्री बंशीधर नगर के लोग आपको हमेशा याद रखेगा। आप अपना तीन वर्ष के कार्यकाल यहां से पूरा कर दूसरे जिले में जा रहे हैं। मुझे उम्मीद और विश्वास है कि जहां भी आप जाए वहां पर और यहां से बेहतर कार्य करेंगे हम आपके उज्जवल भविष्य और सुखमय जीवन की कामना करते हैं।
श्री बंशीधर नगर के लोगों जीवन पर्यत याद रखेंगे : डीएसपी
इस अवसर पर स्थानांतरण हुए डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी ने कहा कि श्री बंशीधर नगर के लोगों को वे जीवन पर्यत याद रखेंगे। क्योंकि लंबे कार्यकाल के दौरान अच्छे बुरे अनुभव के बीच यहां के लोगों ने जो प्यार और मान सम्मान दिया उसे भूलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है। उन्होंने कहा कि श्री बंशीधर नगर अनुमंडल क्षेत्र में आने के बाद मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला जो कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
उदाहरण के तौर पर उन्होंने कहा कि श्री बंशीधर नगर में ऐतिहासिक यज्ञ का सफल संचालन होना बहुत बड़ी बात है। राधा कृष्ण श्री बंशीधर जी की कृपा से ऐतिहासिक एवं भव्य दिव्य यज्ञ संपन्न हुई। इस भव्य एवं दिव्य यज्ञ में उनका शामिल होना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने लोगों से कर्तव्य निभाने के दौरान हुए अनचाहित कृत्य के लिए क्षमा याचना कर अपने सीदे और स्नेहल व्यक्तित्व का परिचय दिया।
