श्री बंशीधरनगर (गढ़वा): ज़िला के श्री बंशीधर नगर के गांव पाल्हे-जतपुरा की पावन भूमि पर हो रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में शामिल हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व प्रत्याशी गढ़वा रंका विधानसभा अलखनाथ पाण्डेय सहित अन्य वरिष्ठ नेता गण।
इस अवसर पर अलखनाथ पांडेय ने महान संत श्री 1008 परम पुज्यनीय श्री जीयर स्वामी जी से शिष्टाचार भेंट कर उनका सान्निध्य प्राप्त किया। उक्त मौके पर श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के सेवादारों के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किए जाने के बाद अलखनाथ पांडेय ने कहा कि यह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ पूरे झारखंड प्रदेश के लिए अविश्वसनीय, अकल्पनीय, अद्वितीय और ऐतिहासिक यज्ञ है। इस यज्ञ का महाप्रसाद ग्रहण करना अपने आप में सौभाग्य की बात है।
उन्होंने इस यज्ञ समिति और वहां की व्यवस्थापक और सेवादारों की खूब प्रशंसा करते हुए कहा कि धन्य हैं वह लोग जिन्होंने श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भव्य आयोजन कराया है।