ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली:- इस्कॉन अनुमोदित श्री श्री हरे कृष्ण नाम हट्ट संघ सिल्ली-मुरी के तत्वावधान में सिल्ली छाताटांड़ मैदान में आगामी 27 से 29 मार्च तक श्रीमद् भागवत कथा सह वैदिक सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया है। इस चार दिवसीय उत्सव का शुभारंभ नगर संकीर्तन एवं शोभा यात्रा से किया जायेगा। उत्सव के दौरान भागवत कथा, वैदिक नाटक,भजन कीर्तन एवं महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। सिल्ली नामहट्ट संघ के बल्लभ निताई दास उर्फ बुद्धदेव कुशवाहा ने इसकी जानकारी देते हुए लोगों को इस उत्सव में शामिल होने का आग्रह किया है।