नई दिल्ली: 40 सालों के बाद कोई भारतीय अंतरिक्ष की यात्रा पर जाने के लिए तैयार है। इंडियन एयरफोर्स (IAF) के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बनने जा रहे हैं। इस साल अप्रैल से जून के बीच उनकी यह यात्रा शुरू होगी जो पूरे 14 दिनों की रहेगी। इसके तहत रिसर्च की जाएगी। इससे पहले भारत की तरफ से राकेश शर्मा सोवियत संघ के सहयोग से अंतरिक्ष यात्रा के लिए गए थे।
इंडियन एयरफोर्स (IAF) के ऑफिसर शुभांशु शुक्ला को नासा के एग्जियम मिशन 4 (Ax-4) के लिए पायलट चुना गया है। जल्द ही वे स्पेस एक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को लेकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर जाएंगे। शुभांशु इसरो के मिशन गगनयान के लिए ट्रेनिंग ले रहे है। मिशन की कमांड पैगी व्हिटसन संभालेंगी । शुभांशु पायलट होंगे। इनके साथ मिशन स्पेशलिस्ट स्लावोज उजनांस्की-विश्निवस्की और तिबोर कापू अप्रैल और जून 2025 के बीच एग्जियम मिशन-4 पर जाएंगे।
नाम के ऐलान के साथ ही एग्जियम मिशन 4 पर नासा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें पायलट शुभांशु ने कहा कि जो मिशन आ रहा है उसमें मैं अपने साथ कुछ इंडियन फूड लेकर जाऊंगा, जो अपने साथियों को भी खिलाऊंगा। अंतरिक्ष में योग भी करुंगा। वहां की तस्वीरें लाऊंगा, ताकि भारतवासियों को गर्व का मौका मिले।