ख़बर को शेयर करें।

ICC Rankings: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले आईसीसी ने बुधवार को वनडे रैंकिंग को अपडेट किया। इस दौरान दो खिलाड़ियों ने मेगा इवेंट के आगाज से पहले धमाका किया। भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को पछाड़ कर टॉप पोजीशन हासिल कर ली है। वहीं, श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्ष्णा गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले नंबर पर काबिज हो गए हैं।

बाबर आजम पिछले काफी लम्बे समय से पहले नंबर पर काबिज थे, लेकिन अब गिल ने उनकी बादशाहत खत्म कर दी है। गिल को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ किए गए शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। उन्होंने अहमदाबाद में हुए मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने इस वनडे सीरीज में तीन मैचों में 86.33 की औसत से 259 रन बनाए थे। गिल 796 की रेटिंग के साथ पहले नंबर पर हैं। वहीं, बाबर 773 अंक की रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अभी भी तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। शुभमन गिल के अलावा सिर्फ तीन ही भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पहला पायदान हासिल किया है। ये तीन खिलाड़ी हैं सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी।