स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के नए वनडे कप्तान शुभमन गिल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल ने स्पष्ट किया कि दोनों सीनियर खिलाड़ी आगामी 2027 वनडे वर्ल्ड कप की योजना में पूरी तरह शामिल हैं।
गिल ने सीनियर खिलाड़ियों की अहमियत पर ज़ोर देते हुए कहा, “रोहित और विराट का अनुभव, कौशल और नेतृत्व क्षमता ऐसे गुण हैं जो बहुत कम खिलाड़ियों में देखने को मिलते हैं। उनकी मौजूदगी टीम के लिए अनमोल है। वे 2027 विश्व कप का अहम हिस्सा हैं।”
नेतृत्व में बदलाव, लेकिन अनुभव को सम्मान
गौरतलब है कि हाल ही में शुभमन गिल को वनडे प्रारूप में कप्तानी सौंपी गई है, जबकि रोहित शर्मा अब इस भूमिका से बाहर हो चुके हैं। यह बदलाव मुख्य कोच गौतम गंभीर की रणनीतिक सोच के तहत हुआ है, जिसमें टीम को नई दिशा देने के साथ-साथ अनुभव को भी बनाए रखने पर ज़ोर दिया गया है।
नए कप्तान बनने के बाद गिल ने अपने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, “रोहित भाई से मैंने बहुत कुछ सीखा है। उनका शांत स्वभाव और टीम के भीतर अपनापन और भरोसे का माहौल बनाना प्रेरणादायक है। यही गुण मैं अपने नेतृत्व में भी लाना चाहता हूं।”
टीम इंडिया बदलाव के दौर में, लेकिन संतुलन बरकरार
क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय टीम इस समय एक संक्रमण काल से गुजर रही है, जहां युवा नेतृत्व उभर रहा है, लेकिन साथ ही अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी संतुलन बनाए रखने में मदद कर रही है।
गिल का यह बयान यह संकेत देता है कि भले ही नेतृत्व में बदलाव आया हो, लेकिन वरिष्ठ खिलाड़ियों की भूमिका और योगदान को नज़रअंदाज़ नहीं किया जाएगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी, जिनका अनुभव और दबाव में खेलने की क्षमता विश्वस्तरीय है, बड़े टूर्नामेंटों विशेषकर वर्ल्ड कप जैसे मंच पर टीम के प्रदर्शन और मानसिक मजबूती के लिए बेहद अहम रहेंगे।
गिल के इस बयान से यह साफ हो गया है कि टीम इंडिया 2027 विश्व कप को लेकर एक स्पष्ट रणनीति के तहत आगे बढ़ रही है, जिसमें अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन संयोजन देखने को मिलेगा।
शुभमन गिल ने रोहित-विराट के 2027 वर्ल्ड कप खेलने की अटकलों पर लगाया विराम, कहा- हमें उनकी जरूरत है














