---Advertisement---

बागबेड़ा थाना के एस आई को ACB ने 15000 रिश्वत लेते दबोचा,होने वाले थे रिटायर,मचा हड़कंप

On: September 18, 2023 11:54 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना में एसीबी की टीम ने धावा बोलते हुए बागबेड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर शशि भूषण राय को 15000 रुपए घूस लेते हुए धर दबोचा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बागबेड़ा मतलाडीह निवासी राजू सिंह ने घाघीडीह जेल के निकट एक जमीन के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी, किसी तरह की कोई कार्रवाई नही होने पर उन्होंने मामले के आईओ सब इंस्पेक्टर शशि भूषण राय पर दबाव बनाया तो उन्होंने मामले में कार्रवाई के लिए ₹15000 की मांग की, इस संबंध में राजू सिंह ने एसीबी को जानकारी दी। एसीबी ने मामले की जांच की और सही पाया उसके बाद जाल बिछाकर सब इंस्पेक्टर शशि भूषण राय को 15000 घूस लेते गिरफ्तार किया।

एसीबी की इस कार्रवाई से पूरे थाने में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि चंद महीनों बाद शशि भूषण राय रिटायर होने वाले हैं।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now