---Advertisement---

ओडिशा में SI भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा, 114 अभ्यर्थियों सहित 117 गिरफ्तार

On: October 1, 2025 5:40 PM
---Advertisement---

भुवनेश्वर: ओडिशा पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर पद पर होने वाली भर्ती परीक्षा में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा और जालसाजी का पर्दाफाश किया है। परीक्षा स्थगित किए जाने के एक दिन बाद गंजाम जिले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 114 अभ्यर्थियों और तीन एजेंटों समेत कुल 117 लोगों को गिरफ्तार किया है।

गुप्त सूचना पर बड़ी कार्रवाई

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अभ्यर्थी परीक्षा को प्रभावित करने की साजिश में शामिल हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश सीमा के पास गोलंथरा इलाके में तीन लग्जरी एसी बसों को रोका गया। तलाशी के दौरान पता चला कि बसों में कुल 117 लोग सवार थे, जिनमें से 114 अभ्यर्थियों ने आगामी सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था।

25-25 लाख में तय हुआ सौदा

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह पूरा गिरोह विजयनगरम (आंध्र प्रदेश) में एक अज्ञात स्थान पर प्रश्नपत्र हासिल करने जा रहा था। इसके बाद योजना थी कि वे वापस भुवनेश्वर लौटकर परीक्षा दें। इसके एवज में हर अभ्यर्थी से 25 लाख रुपये तक वसूले गए थे। करार के मुताबिक, 10 लाख रुपये अग्रिम और शेष 15 लाख रुपये चयन व नियुक्ति पत्र मिलने के बाद चुकाने थे।

मामला दर्ज, एजेंटों की तलाश जारी

गंजाम के एसपी सरवण विवेक एम ने बताया कि गोलंथरा थाने में भारतीय न्याय संहिता और ओडिशा सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि इस गिरोह में और भी कई एजेंट शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है।

परीक्षा स्थगित

इस बीच, ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड (ओपीआरबी) ने मंगलवार को 5 और 6 अक्टूबर को प्रस्तावित सब-इंस्पेक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित करने की घोषणा की थी। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा की नई तारीख बाद में जारी की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

भामस ने टाटा जिला मंत्री अमरेंद्र कुमार सिंह कार्यकारी अध्यक्ष यादवेंद्र शुक्ला की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित की

कफ सिरप बना जानलेवा! मध्यप्रदेश-राजस्थान में 12 बच्चों की मौत, सरकार की एडवाइजरी- 2 साल से कम उम्र के बच्चों को सिरप ना पिलाएं

BSNL ने शुरू की VoWiFi सर्विस, अब बिना नेटवर्क के भी होगी कॉलिंग

इस बार संयम नहीं बरतेंगे, नक्शे से मिटा देंगे नामोनिशां; आर्मी चीफ की पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी

तिरुपति को बम से उड़ाने की धमकी, ISI-LTTE की संलिप्तता की आशंका; अलर्ट पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां

हजारीबाग:प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल की बहू के साथ बदतमीजी,ड्राइवर के साथ मारपीट गाली गलौज !