भुवनेश्वर: ओडिशा पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर पद पर होने वाली भर्ती परीक्षा में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा और जालसाजी का पर्दाफाश किया है। परीक्षा स्थगित किए जाने के एक दिन बाद गंजाम जिले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 114 अभ्यर्थियों और तीन एजेंटों समेत कुल 117 लोगों को गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना पर बड़ी कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अभ्यर्थी परीक्षा को प्रभावित करने की साजिश में शामिल हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश सीमा के पास गोलंथरा इलाके में तीन लग्जरी एसी बसों को रोका गया। तलाशी के दौरान पता चला कि बसों में कुल 117 लोग सवार थे, जिनमें से 114 अभ्यर्थियों ने आगामी सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था।
25-25 लाख में तय हुआ सौदा
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह पूरा गिरोह विजयनगरम (आंध्र प्रदेश) में एक अज्ञात स्थान पर प्रश्नपत्र हासिल करने जा रहा था। इसके बाद योजना थी कि वे वापस भुवनेश्वर लौटकर परीक्षा दें। इसके एवज में हर अभ्यर्थी से 25 लाख रुपये तक वसूले गए थे। करार के मुताबिक, 10 लाख रुपये अग्रिम और शेष 15 लाख रुपये चयन व नियुक्ति पत्र मिलने के बाद चुकाने थे।
मामला दर्ज, एजेंटों की तलाश जारी
गंजाम के एसपी सरवण विवेक एम ने बताया कि गोलंथरा थाने में भारतीय न्याय संहिता और ओडिशा सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि इस गिरोह में और भी कई एजेंट शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है।
परीक्षा स्थगित
इस बीच, ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड (ओपीआरबी) ने मंगलवार को 5 और 6 अक्टूबर को प्रस्तावित सब-इंस्पेक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित करने की घोषणा की थी। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा की नई तारीख बाद में जारी की जाएगी।
ओडिशा में SI भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा, 114 अभ्यर्थियों सहित 117 गिरफ्तार

