लातेहार:बालूमाथ थाना क्षेत्र बालूमाथ-रांची मुख्य पथ पर स्थित रेलवे कंस्ट्रक्शन कार्य कर रही साईं कृपा कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप परिसर में बीती रात अज्ञात अपराधियों के द्वारा दर्जनों राउंड फायरिंग कर खौफ का माहौल कायम कर दिया गया है। ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत से कैंप में कार्यरत कर्मचारी छुप कर अपनी जान बचाई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी जंगल की ओर फरार हो गए। हालांकि इस गोलीबारी में किसी के मौत या घायल होने की खबर नहीं है।
इस बात की खबर मिलते ही बालूमाथ पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।
बता दें कि 3 दिन पूर्व भी बुकरु स्थित साईं कृपा कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट में मिट्टी ढो रहे हाइवा पर अपराधियों ने गोलीबारी की थी।इसके बाद कंपनी के एमडी कृपाशंकर सिंह के व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजकर अमन साव गिरोह के मयंक सिंह ने घटना की जिम्मेदारी ली थी और कंपनी के एमडी कृपाशंकर सिंह के व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजकर अमन साव गिरोह के मयंक सिंह ने घटना की जिम्मेदारी ली थी।साथ ही धमकी दी थी कि यह तो अभी ट्रेलर है. तीन दिनों के भीतर मैनेज नहीं किया, तो बुरा अंजाम भुगतना होगा।