---Advertisement---

झारखंड में चुनाव तिथि की घोषणा होते, इसमें संशोधन की मांग, चुनाव आयुक्त से मिला सिख समाज

On: October 16, 2024 8:43 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही इसमें संशोधन की मांग उठने लगी है। सिख समाज झारखंड के मुख्य चुनाव आयुक्त के रवि कुमार से उनके ऑफिस में मिला उन्हें एक ज्ञापन सॉफ्टवेयर तिथि में बदलाव करने की मांग की है।

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड एवं गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी के प्रतिनिधिमंडल ने गुरविंदर सिंह सेठी के नेतृत्व में झारखंड के मुख्य चुनाव आयुक्त के रवि कुमार से उनके कार्यालय में मि‍ला।

प्रति‍निधिमंडल ने श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाले जाने वाले नगर कीर्तन के दिन ही रांची विधानसभा के चुनाव की तिथि की हुई घोषणा के कारण उक्त तारीख में संशोधन से संबंधित ज्ञापन सौंपा। गुरविंदर सिंह सेठी ने बताया कि‍ पिछले 57 सालों से श्री गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर कार्तिक पूर्णिमा की तिथि से दो दिन पहले कृष्णा नगर कॉलोनी से शोभा यात्रा निकाली जा रही है। इस वर्ष शोभा यात्रा 13 नवंबर को है। इसी तारीख को रांची विधानसभा क्षेत्र के चुनाव की घोषणा की गई है। इसको लेकर चुनाव की तिथि में बदलाव की मांग करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा है। निर्वाचन आयुक्त ने विधि सम्मत विचार का आश्वासन दिया है।

निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात करने गए प्रतिनिधिमंडल में गुरविंदर सिंह सेठी, गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी जानी विक्रमजीत सिंह, अर्जुन देव मिढ़ा, त्रिलोचन सिंह अकाली, सुरेश मिढ़ा, हरीश मिढ़ा, गुरविंदर सिंह मखीजा, बसंत काठपाल, ऋषि छावड़ा एवं रमेश पपनेजा शामिल थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now