सिल्ली:- झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति समर्पित पार्टी झारखंडी लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का सिल्ली विधानसभा स्तरीय पूर्व घोषित तिथि 28 जून को बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता गुहीराम स्वांसी और संचालन हरेकृष्ण महतो ने की। इस बैठक में सिल्ली विधानसभा चुनाव क्षेत्र में प्रत्याशी के नाम के प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गया। सभी ने सिल्ली विधानसभा प्रत्याशी के रूप में राजू महतो को ज्यादा से ज्यादा समर्थन दिया और कहा कि राजू महतो दिन रात पार्टी के काम में लगे रहते हैं और सिल्ली की जनता की आवाज हमेशा बनते है। कुछ लोगो ने उसे एक छोटा टाइगर कहा और बताया कि राजू महतो हमलोगो की समस्या के साथ रात हो या दिन हमेशा खड़ा रहते हैं। चाहे वो अस्पताल की बात हो, सड़क दुर्घटना की बात हो या फिर झारखंड में बंदी के समर्थन की बात हो सभी जगह उभरकर सामने खड़ा हुए हैं।जेबीकेएसएस पार्टी के केंद्रीय आदेश को भी बखूबी निभाया है जैसे रामगढ़ प्रभारी का काम हो या गिरिडीह लोकसभा प्रभारी की बात हो। सभी कार्यों में चुपचाप अपना खून, पसीना, पैसा और समय के साथ साथ दिन रात मेहनत करके पार्टी को सींचने का काम किया है। इसीलिए पहला दावेदारी सिल्ली विधानसभा चुनाव में राजू महतो का ही होना चाहिए। इसी बीच रितेश महतो जी ने भी अपनी विचार दिया और कहा कि इन सभी के बीच हम सभी को साथ साथ प्रखंड विस्तार भी करना होगा और आगे केंद्रीय टीम को सूची भेज दिया जाए जिसमें उन्होंने अपना भी प्रस्ताव दिया। सभी कार्यकर्ताओं ने खुल कर कहा कि सिल्ली प्रत्याशी के रूप में जिसे भी जेबीकेएसएस की केंद्रीय समिति के द्वारा चुना जाएगा उसको सभी मिलजुल कर समर्थन देंगे और मजबूती के साथ चुनाव जिताएंगे।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी15 से 20 जुलाई तक सिल्ली विधानसभा के सभी प्रखंड में प्रखंड कमिटी बनाया जाएगा और फिर उसके बाद पंचायत कमिटी की घोषणा की जाएगी। बैठक में अभिषेक महतो, चेतन, रमेश मुंडा, नीतीश महतो, राज किशोर, अजीत, पिंटू, शशि कोइरी, कृष्ण कोइरी, बादल मुंडा, बिनोद कुम्हार, बप्पी महतो , विजय, चंदन, कुलदीप, लालू, कुणाल, कपिल, और छूटनू प्रजापति इत्यादि उपस्थित रहे।