---Advertisement---

सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो ने तीन पीसीसी सड़कों का किया शिलान्यास

On: January 9, 2026 6:35 AM
---Advertisement---

सिल्ली : सिल्ली प्रखंड के विभिन्न गांव के लोगों की बरसों पुरानी मांगों को लेकर नए साल पर सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो के द्वारा बुधवार को सिल्ली प्रखंड में तीन पीसीसी सड़कों का निर्माण विधायक मद से किया गया। लोसेरा ( जामटोला) गुणराम मांझी के घर से पेन तक पीसीसी पथ 350 फिट लागत 4 लाख 18 हजार । चारलू टेटेबदा नेचर हार्ट स्कूल से स्वर्णरेखा नदी तक पीसीसी पथ 500 फिट लागत 5 लाख 97 हजार। सिल्ली के लोवादाग फाटक के पास तालाब में गढ़वाल एवं पीसीसी पथ निर्माण किया गया। गांव के लोगों के द्वारा लंबे समय से इस सड़क का निर्माण की मांग की जा रही थी जिसे विधायक ने इसमें संज्ञान लेते हुए इसका शिलान्यास किया गया। लोग बरसों से कच्चे रास्ते में चलने पर मजबूर थे कीचड़ और गढ़ों से लोगों की परेशानी होती थी । विधायक अमित कुमार महतो ने कहा कि जनप्रतिनिधि के रूप में मेरी जिम्मेदारी है कि जनता के बुनियादी आवश्यकताओं की प्रतिमकता दी जाए। मौके पर उपस्थित इंजीनियर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो सड़क को मजबूत बनाएं। मौके पर मुखिया भारत मुंडा, सतीश कुमार महतो, सुयोग कुमार साहू, अशरफ अली , किसलय कुमार, संतोष कुमार, महेश कुमार, शेखर, प्रकाश कुमार, समीर ठाकुर समेत गांव के सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now