सिल्ली:-सिल्ली विधायक अमित कुमार की उपस्थिति में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में साइंस लैब का शिलान्यास सुमित्रा देवी के द्वारा किया गया।विद्यालय में विधायक के पहुंचते ही छात्राओं द्वारा गाजे बाजे और फूल मालाओं से उनका भरपूर स्वागत किया गया साथ ही छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई। दूसरी ओर भवन निर्माण विभाग स्वास्थ्य,चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के विभिन्न भवनों के सुदृढ़ीकरण के योजना अंतर्गत एपीएचसी पतराहातू सिल्ली परिसर में नर्स क्वाटर निर्माण कार्य की सिलेबस उनकी उपस्थिति में मंजो देवी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि छोटे से छोटे और बड़े से बड़े समस्याओं का निदान करना ही मेरी चुनौती है। ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को हर परिस्थिति में बहाल किया जाएगा ताकि ग्रामीण उससे लाभान्वित हो सके।मौके पर सिल्ली पुर्वी जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी कुमारी ,अखिल महतो ,मुखिया भारत मुंडा, सतीश महतो,संतोष कुमार,किसलय, अशरफ अली ,संजय महतो,शेखर कुमार, समीर ठाकुर ,प्रकाश कुमार, एवं गांव के सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
सिल्ली विधायक अमित महतो ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास











