---Advertisement---

सिल्ली पुलिस द्वारा अवैध रूप से संचालित शराब भट्टियों को किया गया नष्ट

On: September 28, 2025 6:44 AM
---Advertisement---

सिल्ली:-वरीय पुलिस अधीक्षक रांची राकेश रंजन के निर्देश पर सिल्ली पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरहू तुंकुं गांव में अवैध रूप से संचालित शराब भट्ठियों पर बड़ी कार्रवाई की।कार्रवाई के दौरान संचालित अवैध भट्ठियों से 1000 लीटर जावा महुआ एवं काफी मात्रा में अवैध शराब को मौके पर ही पुलिस ने नष्ट किया।

वहीं थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने बताया कि मुरहू तुंकुं गांव में अवैध शराब बनाने की सूचना मिल रही थी जिसके आलोक में कार्रवाई की गई। उन्होंने आगे कहा कि अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा एवं साथ ही ग्रामीणों से अवैध शराब के विरुद्ध सहयोग करने की अपील भी की।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now