---Advertisement---

सिल्ली पुलिस ने अवैध बालू लदा गाड़ी को जब्त किया

On: September 10, 2025 8:56 AM
---Advertisement---

सिल्ली :- सिल्ली थाना क्षेत्र में देर रात अवैध बालू खनन को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। स्थानीय लोगों ने रात 1 बजे 10 बालू लदे हाइवा और ट्रक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल सभी वाहन सिल्ली थाना परिसर में जप्त कर रखे गए हैं और उनके चालकों से पूछताछ की जा रही है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी के आदेश के बावजूद इलाके में बड़े पैमाने पर बालू का अवैध उठाव और कारोबार हो रहा है। यही नहीं, सिल्ली और सोनाहतू थाना क्षेत्र में इस धंधे को लेकर लगातार विवाद और तनाव की स्थिति बनी रहती है। जानकारी के अनुसार बालू का यह अवैध कारोबार संजय और करण के नाम पर चल रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही जा रही है। दूसरी और अवैध बालू रात के अंधेरे में कांची नदी, राडू नदी एवं स्वर्ण रेखा नदी से बालू उठाव किया जाता है हाईवे एवं टर्बो के द्वारा बालू लेकर रांची जाया जाता है बालू माफिया क्षेत्र में इस कदर हावी है कि बालू ले जाते समय उनके सामने कोई भी ग्रामीण आते हैं तो उनको हाईवे चढ़ाकर पार कर देते हैं ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है रात के अंधेरे में माफिया किसी से बिना डर भय से अवैध बालू का कारोबार जोरों पर कर रहे हैं रोजाना 100 सौ हाईवे एवं टर्बो गाड़ियां रांची की ओर जाती है जिससे माफियाओं को मोटी रकम कमाई होती है। प्रशासन भी इनके आगे नतमस्तक है। वही सिल्ली थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलते हुए दो हाईवे एवं दो टर्बो अवैध बालू लदा जप्त किया गया है जिनकी लिखित सूचना खनन विभाग को कार्रवाई करने के लिए दिया गया है।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now