सिल्ली:- सिल्ली पुलिस ने बुधवार को सुबह लगभग 9 बजे के लगभग गुप्त सूचना के आधार पर जराडीह जंगल के रास्ते से दो अवैध बालू लदा टर्बो नम्बर जेएच 2 फोर जी 3287 एवं दुसरा टर्बो नंबर जेएच 0 वान डीएन 3106 को जप्त कर थाना लाया गया जानकारी के मुताबिक दोनों टर्बो रामगढ़ जिले के किसी व्यक्ति का बताया जाता है। सिल्ली थाना प्रभारी लाल जी ने बताया कि जिला खनन विभाग को आगे की कार्रवाई हेतु सूचित कर दिया गया है।