सिल्ली:-सिल्ली के नये थाना प्रभारी नवीन कुमार ने सोमवार के दिन अपना पदभार संभाला। बताते चलें की पूर्व थाना प्रभारी दिनेश कुमार ठाकुर का तबादला रांची हो गया है और उनके स्थान पर नवीन कुमार का पदस्थापन किया गया है।सादे समारोह में नये थाना प्रभारी ने निवर्तमान थाना प्रभारी से प्रभार लिया। पदभार लेने के बाद नए थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी इसके अलावा पुलिस और जनता के बीच की दूरी को कम करना है।पुलिस हमेशा जनता की सेवा कार्यों में तत्पर रहेगी।उन्होंने आगे कहा कि थाना क्षेत्र की जनता को कोई भी परेशानी होती है तो सीधे थाना से संपर्क कर सकते हैं।
सिल्ली के नए थाना प्रभारी नवीन कुमार ने संभाला पदभार









