---Advertisement---

चांदी ने रचा इतिहास, पहली बार 2.50 लाख रुपये के पार पहुंची कीमत

On: December 29, 2025 12:01 PM
---Advertisement---

Silver Rate: सोमवार (29 दिसंबर) को घरेलू वायदा बाजार में चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। 29 दिसंबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी ने नया इतिहास रचते हुए पहली बार 2,50,000 रुपये प्रति किलो का स्तर पार कर लिया। शुरुआती कारोबार में ही चांदी की कीमतें रॉकेट की रफ्तार से ऊपर जाती नजर आईं।


MCX पर 5 मार्च 2026 एक्सपायरी वाला सिल्वर फ्यूचर वायदा सोमवार को 2,47,194 रुपये प्रति किलो पर खुला। गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को चांदी का वायदा भाव 2,39,787 रुपये पर बंद हुआ था। यानी ओपनिंग के साथ ही कीमतों में जोरदार उछाल दर्ज किया गया।


सुबह के कारोबार में तेज उछाल


सोमवार सुबह करीब 10 बजे, MCX पर चांदी 2,48,982 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड करती नजर आई, जो कि पिछले बंद भाव से लगभग 9,200 रुपये अधिक थी। शुरुआती सत्र में चांदी ने 2,54,174 रुपये का इंट्रा-डे हाई भी छू लिया, जिससे बाजार में हलचल तेज हो गई।


औद्योगिक मांग बनी तेजी की बड़ी वजह


विशेषज्ञों के मुताबिक चांदी की कीमतों में इस उछाल के पीछे औद्योगिक मांग में लगातार बढ़ोतरी एक अहम कारण है। सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV), सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में चांदी की खपत तेजी से बढ़ रही है। मौजूदा समय में वैश्विक स्तर पर चांदी की करीब 60 फीसदी मांग इंडस्ट्रीयल सेक्टर से आ रही है।


इसके साथ ही चांदी के उत्पादन और मांग के बीच बढ़ता अंतर भी कीमतों को सपोर्ट कर रहा है, जिससे आने वाले समय में दाम और मजबूत रहने की संभावना जताई जा रही है।


वैश्विक संकेतों से भी मिल रहा सहारा


अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की कमजोरी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती के संकेत भी कीमती धातुओं को मजबूती दे रहे हैं। ऐसे माहौल में निवेशक सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं, जिसका सीधा असर MCX पर गोल्ड और सिल्वर दोनों की कीमतों पर देखने को मिल रहा है। गोल्ड की कीमत में भी तेजी देखने को मिल रही है, एक बार फिर से गोल्ड के भाव 1.40 लाख रुपए के पार पहुंच गए हैं।


निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी


बाजार जानकारों का मानना है कि मौजूदा वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं और औद्योगिक मांग को देखते हुए चांदी में निवेशकों की दिलचस्पी आगे भी बनी रह सकती है। अगर यही ट्रेंड जारी रहा तो चांदी आने वाले दिनों में नए रिकॉर्ड स्तर छू सकती है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now