ख़बर को शेयर करें।

सिमडेगा: भाजपा युवा नेता विधा बड़ाईक ने रात्रि 10 बजे सदर अस्पताल पहुंच, इलाजरत रंथी देवी से मुलाकात की। ग्रामीण व्यक्ति की सूचना पर रात्रि में भाजपा नेता मरीज से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे थे। मरीज की कागजी रिपोर्ट को लेकर डॉक्टर के पास गए और स्वास्थ्य ईलाज की जानकारी प्राप्त की। डॉक्टर ने मेडिकल रिपोर्ट देख, बताया की मरीज का पेट तथा सर में ज्यादा समस्या है, जिसका ईलाज सिमडेगा सादर अस्पताल में संभव नहीं है। डॉक्टर ने मौके पर जाकर मरीज की जांच की और बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर किया। भाजपा नेता ने परिजनों से बात की और 108 पर फोन कर एंबुलेंस की व्यवस्था कराई। तकरीबन 12:30 बजे एंबुलेंस से मरीज को रांची रिम्स भिजवाया। आर्थिक समस्या को देखते हुए आर्थिक मदद भी की। रिम्स में डॉक्टर ने ईलाज किया, फिलहाल स्थिति पहले से बेहतर है।