---Advertisement---

सिमडेगा: भाजपा नेता ने रंथी देवी की ईलाज में की मदद

On: September 7, 2024 3:00 AM
---Advertisement---

सिमडेगा: भाजपा युवा नेता विधा बड़ाईक ने रात्रि 10 बजे सदर अस्पताल पहुंच, इलाजरत रंथी देवी से मुलाकात की। ग्रामीण व्यक्ति की सूचना पर रात्रि में भाजपा नेता मरीज से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे थे। मरीज की कागजी रिपोर्ट को लेकर डॉक्टर के पास गए और स्वास्थ्य ईलाज की जानकारी प्राप्त की। डॉक्टर ने मेडिकल रिपोर्ट देख, बताया की मरीज का पेट तथा सर में ज्यादा समस्या है, जिसका ईलाज सिमडेगा सादर अस्पताल में संभव नहीं है। डॉक्टर ने मौके पर जाकर मरीज की जांच की और बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर किया। भाजपा नेता ने परिजनों से बात की और 108 पर फोन कर एंबुलेंस की व्यवस्था कराई। तकरीबन 12:30 बजे एंबुलेंस से मरीज को रांची रिम्स भिजवाया। आर्थिक समस्या को देखते हुए आर्थिक मदद भी की। रिम्स में डॉक्टर ने ईलाज किया, फिलहाल स्थिति पहले से बेहतर है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now