---Advertisement---

सिमडेगा: चर्च डकैती कांड का पुलिस ने किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

On: June 17, 2025 6:34 AM
---Advertisement---

सिमडेगा: जिले के बोलबा थाना क्षेत्र अंतर्गत समसेरा चर्च में हुई डकैती की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस वारदात में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य 5-6 अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों में ओडिल केरकेट्टा, रिंकू सोनी उर्फ मूसा और सुभाष नाईक उर्फ रामबोला नाईक शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 21,500 रुपये नकद, एक बाइक, काले रंग का मास्क, दो जोड़ा काले रंग का हैंड ग्लव्स, एक काले रंग की टोपी, एक लोहे की छड़ और एक सब्बल शामिल है।

डीएसपी हेड क्वार्टर रणवीर सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस अधीक्षक सिमडेगा के निर्देशन में गठित एसआईटी ने इस कांड का उद्भेदन किया है। टीम ने तकनीकी सहायता और प्राप्त सूचना के आधार पर अनुसंधान करते हुए पाया कि इस कांड में अंतर्राज्यीय गिरोह की संलिप्तता है, जिसमें कुछ अपराधी झारखंड के और कुछ ओडिशा राज्य के शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों राज्यों में चर्च में हुई घटनाओं में पैसा पाने के लिए मारपीट और डकैती की गई थी। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के बाद अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। ओडिशा के रहने वाले अपराधियों को ओडिशा जेल भेज दिया गया। जबकि सिमडेगा पुलिस बाकी अपराधियों को जल्द रिमांड पर लाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now