---Advertisement---

सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने नियुक्‍त किए विधायक प्रतिनिधि, कई नए तो कई पुराने चेहरों को किया गया शामिल

On: February 20, 2025 8:43 AM
---Advertisement---

विजय बाबा


सिमडेगा: सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने बुधवार को अपने प्रतिनिधि नियुक्‍त करते हुए सूची जारी की है। साथ ही विधायक प्रतिनिधियों के बीच विभिन्‍न विभागों का बंटवारा करते हुए अपने जनता तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का निर्देश दिया है। विधायक द्वारा नियुक्‍त किए गए विधायक प्रतिनिधियों की सूची में कई पुराने चेहरे को ही शामिल किया गया है। जबकि कई नए चेहरे भी विधायक प्रतिनिधियों की सूची में शामिल हैं। विधायक ने बुधवार को 20 सूत्री प्रखंड अध्‍यक्षों भी नियुक्‍त किए हैं। विधायक ने सभी नव नियुक्‍त विधायक प्रतिनिधियों एवं 20 सूत्री प्रखंड अध्‍यक्षों को बधाई एवं शुभकामना दी है। साथ ही सभी प्रतिनिधियों को अपने अपने कर्तव्‍यों का पूरी ईमानदारी और निष्‍ठा पूर्वक संपन्‍न करने का निर्देश दिया है। बुधवार को विधायक ने अपने आवास में सभी नव नियुक्‍त प्रतिनिधियों एवं 20 सूत्री प्रखंड अध्‍यक्षों के साथ बैठक की। उन्‍होंने सभी लोगों को अपने कार्यों को समझाते हुए सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में तेजी लाने का निर्देश दिया है। साथ ही जनता की समस्‍याओं को भी सुनते हुए निष्‍पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया है।

नव नियुक्ति विधायक प्रतिनिधियों की सूची

विधायक भूषण बाड़ा ने सुतोष कुमार सिंह को पुन: जिला विधायक प्रतिनिधि की जिम्‍मेवारी सौंपी है। इसके अलावे एजाज अहमद, बिपिन तिग्गा को सिमडेगा जिला विधायक प्रतिनिधि बनाया है। वहीं मनीष कुमार, पुरूषोतम कुजूर, केशवर सिंह को गुमला जिला विधायक प्रतिनिधि नियुक्‍त किया है। वहीं नगर विधायक प्रतिनिधि के रुप में आकाश सिंह, शशि गुड़िया, मो शकील अहमद, सज्जाद अंसारी, सदर प्रखंड विधायक प्रतिनिधि शीतल एक्का, तिलका रमन, सलमान खान को नियुक्‍त किया है। वहीं गुड्डू खान, शीतल तिर्की, दीपक जायसवाल को कुरडेग, सुरेंद्र कुमार, राहुल रोहित तिग्गा, सेराफिना कुल्लू केरसई को, मो अख्तर खान, लुसियन मिंज, निखिल बाड़ा को पाकरटांड़, प्रदीप सोरेंग, अशोक सिंह उर्फ मारवाड़ी सिंह, संजय साहू को पालकोट प्रखंड का विधायक प्रतिनिधि नियुक्‍त किया है।

सिलबेस्‍तर बने 20 सूत्री के सदर प्रखंड अध्‍यक्ष

विधायक ने प्रखंड 20 सूत्री प्रखंड अध्‍यक्ष भी नियुक्ति किया है। 20 सूत्री के प्रखंड अध्‍यक्षों की सूची में रोहित एक्का को पालकोट, वाल्टर टोप्पो को कुरडेग, वाल्टर सोरेंग को केरसई प्रखंड का 20 सूत्री प्रखंड अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया है। वहीं सिलबेस्‍तर बाघवार को सदर प्रखंड, माईकल खडिया को पाकरटांड़ का 20 सूत्री प्रखंड अध्‍यक्ष बनाया है। विधायक ने सभी विधायक प्रतिनिधियों एवं 20 सूत्री प्रखंड अध्‍यक्षों को नियुक्ति पत्र देते हुए माला पहनाकर बधाई दी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now