सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने नियुक्‍त किए विधायक प्रतिनिधि, कई नए तो कई पुराने चेहरों को किया गया शामिल

ख़बर को शेयर करें।

विजय बाबा


सिमडेगा: सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने बुधवार को अपने प्रतिनिधि नियुक्‍त करते हुए सूची जारी की है। साथ ही विधायक प्रतिनिधियों के बीच विभिन्‍न विभागों का बंटवारा करते हुए अपने जनता तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का निर्देश दिया है। विधायक द्वारा नियुक्‍त किए गए विधायक प्रतिनिधियों की सूची में कई पुराने चेहरे को ही शामिल किया गया है। जबकि कई नए चेहरे भी विधायक प्रतिनिधियों की सूची में शामिल हैं। विधायक ने बुधवार को 20 सूत्री प्रखंड अध्‍यक्षों भी नियुक्‍त किए हैं। विधायक ने सभी नव नियुक्‍त विधायक प्रतिनिधियों एवं 20 सूत्री प्रखंड अध्‍यक्षों को बधाई एवं शुभकामना दी है। साथ ही सभी प्रतिनिधियों को अपने अपने कर्तव्‍यों का पूरी ईमानदारी और निष्‍ठा पूर्वक संपन्‍न करने का निर्देश दिया है। बुधवार को विधायक ने अपने आवास में सभी नव नियुक्‍त प्रतिनिधियों एवं 20 सूत्री प्रखंड अध्‍यक्षों के साथ बैठक की। उन्‍होंने सभी लोगों को अपने कार्यों को समझाते हुए सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में तेजी लाने का निर्देश दिया है। साथ ही जनता की समस्‍याओं को भी सुनते हुए निष्‍पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया है।

नव नियुक्ति विधायक प्रतिनिधियों की सूची

विधायक भूषण बाड़ा ने सुतोष कुमार सिंह को पुन: जिला विधायक प्रतिनिधि की जिम्‍मेवारी सौंपी है। इसके अलावे एजाज अहमद, बिपिन तिग्गा को सिमडेगा जिला विधायक प्रतिनिधि बनाया है। वहीं मनीष कुमार, पुरूषोतम कुजूर, केशवर सिंह को गुमला जिला विधायक प्रतिनिधि नियुक्‍त किया है। वहीं नगर विधायक प्रतिनिधि के रुप में आकाश सिंह, शशि गुड़िया, मो शकील अहमद, सज्जाद अंसारी, सदर प्रखंड विधायक प्रतिनिधि शीतल एक्का, तिलका रमन, सलमान खान को नियुक्‍त किया है। वहीं गुड्डू खान, शीतल तिर्की, दीपक जायसवाल को कुरडेग, सुरेंद्र कुमार, राहुल रोहित तिग्गा, सेराफिना कुल्लू केरसई को, मो अख्तर खान, लुसियन मिंज, निखिल बाड़ा को पाकरटांड़, प्रदीप सोरेंग, अशोक सिंह उर्फ मारवाड़ी सिंह, संजय साहू को पालकोट प्रखंड का विधायक प्रतिनिधि नियुक्‍त किया है।

सिलबेस्‍तर बने 20 सूत्री के सदर प्रखंड अध्‍यक्ष

विधायक ने प्रखंड 20 सूत्री प्रखंड अध्‍यक्ष भी नियुक्ति किया है। 20 सूत्री के प्रखंड अध्‍यक्षों की सूची में रोहित एक्का को पालकोट, वाल्टर टोप्पो को कुरडेग, वाल्टर सोरेंग को केरसई प्रखंड का 20 सूत्री प्रखंड अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया है। वहीं सिलबेस्‍तर बाघवार को सदर प्रखंड, माईकल खडिया को पाकरटांड़ का 20 सूत्री प्रखंड अध्‍यक्ष बनाया है। विधायक ने सभी विधायक प्रतिनिधियों एवं 20 सूत्री प्रखंड अध्‍यक्षों को नियुक्ति पत्र देते हुए माला पहनाकर बधाई दी।

Vishwajeet

श्री कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए श्री शिव शक्ति के दो यात्री रवाना

जमशेदपुर:सावन के पावन महीने में भारत और चीन सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा श्री कैलाश…

34 minutes

रामकृष्ण मिशन विवेकानंद छात्रावास साकची में मनाया गया जेआरडी टाटा जयंती सह जड़ी बूटी दिवस

जमशेदपुर:पतंजलि योग परिवार द्वारा रामकृष्ण मिशन विवेकानंद छात्रावास साकची में महान उद्योगपति जेआरडी टाटा जयंती…

1 hour

साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा के बच्चों ने “सुधा डेयरी” का शैक्षिक भ्रमण किया

जमशेदपुर:साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा में विद्यार्थियों को विद्यालय से "सुधा डेयरी" का शैक्षिक भ्रमण कराया गया।…

3 hours

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% टैरिफ, 1 अगस्त से होगा लागू

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात होने वाली वस्तुओं पर 25% टैरिफ…

3 hours