ख़बर को शेयर करें।

झारखण्ड वार्ता :-आशीष केशरी/विजय मिश्रा

रांची :-भरनो बस्ती निवासी पिता सतीश केशरी के पुत्र सत्यम केशरी 13 वर्षीय ने जिसे छोटू बम के नाम से भी जाना जाता है पिछले 4 वर्षो से लगभग अपने उम्र के 9 वर्ष से ही सुल्तानगंज से कावर में जल उठाकर 110 किलो मिटर की पद यात्रा कर बाबा बैद्यनाथ मैया पार्वती वा बासुकी नाथ मैया पार्वती को जल अभिषेक करता आ रहा है सत्यम केशरी के पिता ने बताया कि बचपन से ही बाबा भोलेनाथ के द्वार देवघर जाने का मन में जिज्ञासा रखने लगा था तभी उसके उम्र के 9 वर्ष पूर्ण होते ही अपने साथ बाबा बैद्यनाथ की महिमा से देवघर में कावर चढ़ने के लिए लेते आ रहे है!

By JV